देहरादून
खेलेंगे हम होली जैसे गीतों के बीच राजपुर रोड स्थित खादी हाट में जमकर अबीर गुलाल के संग होली खेली गई। अपने बीच जेल अधीक्षक श्वेता चौबे संग को पाकर सब महिलाएं झूम उठीं।
जेल अधीक्षक श्वेता चौबे ने होली की गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए पर्व मनाये जाने की बात कही। उन्होंने बताया कि जेल में भी विशेष आयोजन रखा गया है।
हमारी पहचान रंगमंच की ओर से कुमाउनी बैठकी होली के दौरान हिंदी और कुमाउनी गीत गाये गए।
खादी शोरूम की ओनर कविता चतुर्वेदी ने सभी को रंग लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। उन्होंने बताया कि यहाँ खादी एवम जैविक उत्पादों के साथ होली मनाई जा रही है। कहा कि इस होली के साथ ही हेंडीक्राफ्ट, बम्बू बोर्ड, सिल्क फेडरेशन, ग्राम्य श्री के उत्पादों को भी बढ़ावा दिया जाना चाहिए। बताया कि यहां ग्रामीण महिलाओं के बनाए गुझिया, नमक पारे, हर्बल कलर आदि की अच्छी बिक्री हो रही है। इस मौके पर जिला ग्रामोद्योग अधिकारी डॉ अलका पांडेय, बबीता, अनुश्री, निखिल आदि उपस्थित थे।