देहरादून मे होलिका दहन एवम शब-ए-बारात को लेकर राजधानी पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

देहरादून मे होलिका दहन एवम शब-ए-बारात को लेकर राजधानी पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता

देहरादुन

होली के पर्व तथा 28 मार्च की रात्री होलिका दहन कार्यक्रम तथा शब-ए- बारात के अवसर पर मस्जिदों में देर रात्री तक नमाज एंव कब्रिस्तान में रोशनी कर इबादत फातिहा पढे जाने के दृष्टिगत किसी भी अप्रिय घटना को रोकने तथा दोनों को शान्तिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के को लेकर जनपद के संवेदनशील स्थानो पर सुरक्षा के समुचित प्रबन्ध किये गये है, जिसके लिए सम्पूर्ण नगर क्षेत्र को 5 जोन, 11 सैक्टर तथा 24 सब सैक्टर में विभाजित किया गया है।

प्रत्येक जोन के प्रभारी अधिकारी पुलिस उपाधीक्षक तथा सैक्टर के प्रभारी अधिकारी के तौर पर सम्बन्धित प्रभारी निरीक्षक / थानाध्यक्ष को नियुक्त किया गया है।
जोन प्रथम में प्रभारी अधिकारी क्षेत्राधिकारी नगर को नियुक्त किया गया है, जिसमें थाना कोतवाली व बंसतविहार क्षेत्र होगे। जोन द्धितीय में प्रभारी अधिकारी क्षेत्राधिकारी डालनवाला को नियुक्त किया गया है, जिसमें थाना डालनवाला व राजपुर क्षेत्र होगे। जोन तृतीय में प्रभारी अधिकारी क्षेत्राधिकारी सदर को नियुक्त किया गया है, जिसमें थाना पटेलनगर व क्लेमनटाउन क्षेत्र होगे। जोन चतुर्थ में प्रभारी अधिकारी क्षेत्राधिकारी मसूरी को नियुक्त किया गया है, जिसमें थाना कैन्ट, प्रेमनगर व मसूरी क्षेत्र होगे। जोन पंचम का प्रभारी अधिकारी क्षेत्राधिकारी नेहरु कॉलोनी को नियुक्त किया गया है, जिसमें थाना नेहरु कॉलोनी व रायपुर क्षेत्र होंगे।
इसके अतिरिक्त सभी जोनल अधिकारियो को अपने-अपने जोन में सम्बन्धित सैक्टर प्रभारीयो के साथ समन्वय स्थापित कर सुरक्षा के समुचित प्रबन्ध सुनिश्चित करने व सवेंदनशील स्थानो पर मोबाइल पार्टियां नियुक्त करने के निर्देश दिए गए है। साथ ही सभी सैक्टर प्रभारीयो को अपने- अपने सैक्टरो में नियमित रुप से भ्रमण कर शांति व कानून व्यवस्था बनाये रखना सुनिश्चित करेंगे । इसके अतिरिक्त नगर क्षेत्र में होली के पर्व के दृष्टिगत शराब पीकर वाहन चलाने वाले व्यक्तियों की चैकिंग हेतु बैरियर स्थापित कर पुलिस बल को नियुक्त किया गया है, साथ ही सुरक्षा व्यवस्था हेतु क्यूआरटी व पीएसी बल को भी नियुक्त किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.