देहरादून
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को अचानक तबियत खराब हो जाने के चलते मैक्स हॉस्पिटल में एडमिट किया गया है।
उनसे मिलने कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी और उनके शुभचिंतक उनकी कुशलक्षेम जानने के लिए पहुंच रहे हैं।
सोमवार को उनसे मिलने उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा पहुंचे।
माहरा ने उनसे बातचित करने का प्रयास किया। हॉस्पिटल में एडमिट पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत सिलक्यारा सुरंग में फंसे मजदूरों को लेकर अभी तक बाहर नाआने पर काफी आहत नजर आए। उन्होंने कहा कि हफ्ते भर से ज्यादा ही गया है। परंतु सरकार के प्रयास मुझको अभी भी नाकाफी दिख रहे हैं।
उनको बचाने के लिए प्रयास और ज्यादा तेज किए जाने चाहिए।
इस अवसर पर करण माहरा के साथ मथुरा दत्त जोशी,गरिमा मेहरा दसोनी,नवीन जोशी आदि उपस्थित थे।