18 से 23 अप्रैल तक राज्य के 95 विकासखण्डों में 115 स्वास्थ्य मेलों का आयोजन,जल्द होगी एयर एम्बुलेंस शुरू…डॉ धन सिंह

देहरादून

आयुष्मान भारत योजना की चौथी वर्षगांठ पर जनपद देहरादून के रायपुर विकासखण्ड के परिसर में आयोजित स्वास्थ्य मेले का स्वास्थ्य मंत्री डाॅ.धन सिंह रावत, सांसद टिहरी गढ़वाल माला राज्य लक्ष्मी शाह एवं स्थानीय विधायक उमेश शर्मा द्वारा दीप प्रज्वलित कर शुभारंम किया गया।

इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री, सांसद द्वारा स्वास्थ्य मेले में लगाये गये स्टाॅल का भी अवलोकन किया। कार्यक्रम में बोलते हुए स्वास्थ्य मंत्री डाॅ0 धन सिंह रावत ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना की चोथी वर्षगांठ के अवसर पर संपूर्ण देश में स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया जा रहा है। इसी परिपेक्ष्य में 18 अप्रैल से 23 अप्रैल तक राज्य के सभी 95 विकासखण्डों में 115 स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया जा रहा है। साथ ही राष्ट्रीय कृमि दिवस के अवसर पर सभी बच्चों को दवाई खिलाने का लक्ष्य रखा गया है। राज्य को टीबी मुक्त बनाने के लक्ष्य को पूर्ण करने हेतु कार्यवाही गतिमान है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य के जनपद हरिद्वार, उधमसिंह नगर एवं पिथौरागढ़ में जल्द ही मेडिकल काॅलेज बनाने की कार्यवाही चलेगी, जिसकी केन्द्र सरकार से स्वीकृति प्राप्त हो गई है। स्थानीय लोगों की मांग पर रायपुर चिकित्सालय को 30 बैड का चिकित्सालय बनाने का शासनादेश किया जाएगा, साथ ही रायपुर चिकित्सालय को एक एंबुलेंस देने की स्वीकृति प्रदान की। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार जनमानस के स्वास्थ्य के प्रति गंभीर है जिसके लिए स्वास्थ्य मेलों में आयुष्मान कार्ड एवं डिजिटल हेल्थकार्ड बनाने की कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा गर्भवर्ती महिलाओं के लिए एंबुलेंस सेवा हेतु टोल फ्री 104 नम्बर पर डायल कर सकतें है जो कि गर्भवती महिला को चिकित्सालय तक लाने तथा प्रसव के बाद घर तक पंहुचाने का कार्य करेगी जिसका वहन केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा किया जाएगा। राज्य के दुर्गम क्षेत्रों के लिए हेलीकाॅप्टर एंबुलेंस सेवा का शुभारंम किया जाएगा जिसके लिए टोल फ्री 108 नम्बर डायल किया जा सकेगा।

इस अवसर पर सांसद टिहरी लोकसभा माला राज्य लक्ष्मी शाह ने कोविड काल में चिकित्सकों, नर्स, आशा,आंगनवाड़ी एवं सभी अधिकारी कार्मिकों जिनके द्वारा अपनी सेवाएं दी गई है सभी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि राज्य एवं केन्द्र सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी जनमानस तक पहूंचायी जाये ताकि सभी जनमानस को राज्य एवं केन्द्र सरकार की योजनाओं से लाभान्वित किया जाए। उन्होंने स्थानीय विधायक के अनुरोध पर रायपुर चिकित्सालय हेतु एक एंबुलेंस की  स्वीकृति प्रदान की गई।

कार्यक्रम में विधायक उमेश शर्मा ने कहा कि रायपुर चिकित्सालय में विकासखण्ड सहित जनपद टिहरी के सत्यों, सकलाना आदि क्षेत्रों के लोगो को भी इसका लाभ मिलेगा। चिकित्सालय को 30 बैड का किए जाने की स्वीकृति से जनमानस को लाभ मिलेगा।

एफएसएसएआई (FSSAI ) द्वारा ईट राईट इण्डिया मिशन के तहत निर्धारित मानकों के अनुसार महाराणा प्रताप स्पोटर्स काॅलेज रायपुर देहरादून एवं चाणक्य एकेडमी को अपने कैम्पस में अतिउत्तम आहार वितरण प्रणाली ईट राईट कैंपस पुरस्कार प्रदान किए गए।

इस अवसर पर पूर्व ब्लाॅक प्रमुख बीना बहुगुणा, स्वास्थ्य सचिव डाॅ. पंकज कुमार पाण्डेय, महानिदेशक चिकित्सा डाॅ0 तृप्ति बहुगुणा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 मनोज कुमार उपे्रती सहित संबंधित अधिकारी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.