उत्तराखंड एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई में गैंगेस्टर यशपाल तोमर की 153 करोड़ की संपत्ति कुर्क

देहरादून

उत्तर प्रदेश (उत्तराखंड) गिरोह बंद और समाज विरोधी क्रिया कलाप अधिनियम 1986 का प्रयोग करते हुए एस. टी.एफ. उत्तराखंड ने गैंगस्टर यशपाल तोमर की एक सौ त्रेप्पन करोड़ उनतीस लाख बत्तीस हज़ार(1532932822) की अचल व चल संपत्ति कुर्क करने की कार्यवाही देहरादून से लेकर दिल्ली तक की गई। जिसमे लगजरी वाहन बुलेटप्रूफ फॉर्च्यूनर आदि को जिला मजिस्ट्रेट हरिद्वार के विधिवत आदेश से कुर्क करवाया गया।

 

 

 

 

आदेश में संबंधित तहसीलदार हरिद्वार,दादरी,बड़ौत, लोनी व पूर्वी दिल्ली को प्रशासक नियुक्त किया गया। त्तराखण्ड स्पेशल टास्क फोर्स की विभिन्न टीमें कुर्क वाहनों और आदेश की तामील को उत्तर प्रदेश,दिल्ली के लिए रवाना की गई। गैंग के अन्य सदस्य एस. टी. एफ.उत्तराखंड के निशाने पर हैं , शीघ्र ही पूरे गैंग पर शिकंजा कस दिया जाएगा।

बताते चलें कि जनवरी माह में ही ज्वालापुर की चर्चित 56 बीघा जमीन की धोखाधड़ी के मामले में एसटीएफ की एक टीम ने बागपत निवासी यशपाल तोमर को गिरफ्तार किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published.