देहरादून
राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) से शुक्रवार को राजभवन में सामाजिक कार्यकर्ता तथा एसडीसी फाउंडेशन के संस्थापक अनूप नौटियाल ने शिष्टाचार भेंट की।
राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने श्री अनूप नौटियाल से स्वच्छता, प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट, नागरिक जागरूकता, पर्वतीय क्षेत्रों से पलायन तथा निर्वाचन आदि मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की। राज्यपाल ने श्री अनूप नौटियाल की स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर के रूप में उनकी भूमिका, प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट में की गई पहल तथा पलायन व निर्वाचन के संबंध में उनके विश्लेषणात्मक शोध की सराहना की।