केदारनाथ से लौट रहा हेलीकॉप्टर क्रेश,हादसे में पायलट समेत सात की मौत,फिलहाल अस्थाई तौर पर हेली सर्विस रुकी – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

केदारनाथ से लौट रहा हेलीकॉप्टर क्रेश,हादसे में पायलट समेत सात की मौत,फिलहाल अस्थाई तौर पर हेली सर्विस रुकी

देहरादून/केदारनाथ

 

केदारनाथ में एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। हादसे में 2 पायलट समेत 7 की मौत हो गई है। हादसे के बाद हेलिकॉप्टर में आग लग गई। हादसे को लेकर प्रदेश के सीएम धामी, गृह मंत्री अमित शाह सहित कई दिग्गजों ने शोक व्यक्त किया है। सरकार ने हादसे की जांच के आदेश दिए है।

 

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार केदारनाथ धाम में मंगलवार को दोपहर लगभग 12 बजे हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। बताया जा रहा है कि हादसा केदारनाथ से वापस लौटते समय गरुड़चट्टी के पास हुआ। हादसे में सात लोगों की मौत हुई है। मरने वालों में पायलट सहित चार पुरुष और तीन महिलाएं शामिल है।

 

हेलीकॉप्टर आर्यन कंपनी का बताया जा रहा है। हादसे की वजह खराब मौसम और कोहरा बताया जा रहा है। उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण के सीईओ एवं अपर सचिव सी रविशंकर ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि मामले की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए गए हैं। जांच के बाद पूरी जानकारी डीजीसीए और केंद्र सरकार को दी जाएगी। उन्होंने बताया कि फिलहाल केदारनाथ धाम में अस्थायी तौर पर हेलीकॉप्टर सेवाएं रोक दी गई हैं। उन्होंने बताया कि अभी तक जो जानकारी मिली उसके अनुसार हेलीकॉप्टर ने घने कोहरे के बीच उड़ान भरी थी। शुरुआती तौर पर लग रहा है कि खराब मौसम की वजह से हादसा हुआ हे और हेलीकॉप्टर में आग लगी। पूरी जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि हादसे में मरने वाले श्रद्धालु कर्नाटक और झारखंड के हैं।

 

हादसे में जान गंवाने वाले सभी दक्षिण भारत के तीर्थयात्री बताये जा रहे हैं। इस घटना के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने शोक प्रकट किया है। अमित शाह ने ट्वीट करते हुए लिखा कि केदारनाथ में श्रद्धालुओं को ले जा रहे हेलिकॉप्टर के क्रैश की घटना बहुत दुःखद है। इस दुर्घटना में जान गंवाने वाले सभी लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूँ। ईश्वर उन्हें यह दुख सहन करने की शक्ति दें।

 

जानकारी के अनुसार श्रद्धालु केदारनाथ में दर्शन करने के बाद वापस लौट रहे थे, जब यह हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि तेज धमाके से साथ हेलिकॉप्टर में आग लग गई। रुद्रप्रयाग से 2 किलोमीटर की दूरी पर हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे की जगह पर घना कोहरा है और हल्की बर्फबारी भी हो रही है। एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम बचाव अभियान में जुट गई है।

 

हेली में सवार व्यक्तियों के बारे में फिलहाल बताया गया कि इनमे पूर्वा रामानुज, कृति ब्राड,उर्वी,सुजाता,प्रेम कुमार,.काला और पायलट अनिल सिंह मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.