हेमवती नंदन बहुगुणा उत्तराखंड चिकित्सा शिक्षा विवि का दीक्षा समारोह आज,1350 छात्र छात्राएं लेंगे उपाधि,23 को मिलेंगे गोल्ड मेडल

देहरादून

हेमवती नंदन बहुगुणा उत्तराखंड चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय का छठा दीक्षा समारोह आज यानी सोमवार को गढी कैंट स्थित हिमालयन सांस्कृतिक केंद्र में आयोजित किया जाएगा।

कार्यक्रम में 1350 छात्र-छात्राओं को उपाधि प्रदान की जाएगी। वहीं 23 छात्र – छात्राओं को स्वर्ण पदक से सम्मानित किया जाएगा। कुलाधिपति एवं राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह सिंह (सेनि) मुख्य अतिथि और चिकित्सा शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि होंगे।

रविवार को गढ़ी कैंट स्थित हिमालयन सांस्कृतिक केंद्र में आयोजित प्रेसवार्ता में कुलपति डा. हेमचंद्र पांडेय व कुलसचिव प्रो. आशीष उनियाल ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस बार पांच लोग को मानद उपाधि से सम्मानित किया जाएगा। जिनमें प्रख्यात हार्ट सर्जन डा. युगल किशोर मिश्रा, एम्स दिल्ली के फार्माकोलाजी विभाग से प्रो. वाईके गुप्ता व केजीएमयू में रेस्पिरेटरी मेडिसिन के विभागाध्यक्ष प्रो. सूर्यकांत को डाक्टर आफ साइंस की मानद उपाधि प्रदान की जाएगी। वहीं, उत्तराखंड की गौरव, फ्लोरेंस नाइटिंगेल अवार्ड से सम्मानित बहनों सैन्य नर्सिंग सेवा (एमएनएस) की अपर महानिदेशक (एडीजी) मेजर जनरल स्मिता देवरानी और दक्षिणी कमान मुख्यालय ब्रिगेडियर एमएनएस अमिता देवरानी को पीएचडी की मानद उपाधि दी जाएगी। वह यमकेश्वर विधानसभा के द्वारीखाल ब्लाक के डाडामंडी क्षेत्र की डुंडेख गांव की रहने वाली हैं। इसके अलावा विवि के प्रथम कुलपति रहे डा. एमसी पंत की स्मृति में शोधार्थियों को भी सम्मानित किया जाएगा।

डिग्री प्राप्त करने वालों में 43 एमडी, 18 एमएस, 489 एमबीबीएस, 10 एमफिल, 16 एमएचए, 60 एमएससी नर्सिंग, 111 पोस्ट बीएससी नर्सिंग, 600 बीएससी नर्सिंग, 02 एनपीसीसी व एक पीएचडी छात्र शामिल है। कुलपति ने बताया कि विवि पूर्ण डिजिटलीकरण की ओर अग्रसर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.