हनी ट्रेप से ब्लैकमेल करते थे, गैंग का पुलिस ने भंडाफोड़ कर दिया – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

हनी ट्रेप से ब्लैकमेल करते थे, गैंग का पुलिस ने भंडाफोड़ कर दिया

देहरादून

 

हनी ट्रेप कर ब्लैकमेल करने वाले गैंग का पुलिस ने भंडाफोड़ कर दिया है।

 

युवतियों पर आरोप है कि युवकों को कॉल कर बुलाती थी और मिलने पर अपने साथ कमरे में ले के जाती थी।

 

इसके बाद अन्य युवक उनके परिजन बनकर पहुंचते थे। वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल कर मोटी रकम मांगी जाती थी। इससे भी हैरानी की बात ये है कि गैंग का एक सदस्य पुलिस की वर्दी में पहुंचकर कार्रवाई करने की धमकी देता था।

 

पुलिस ने गोला रोड लालकुआं निवासी मो. यामीन की तहरीर पर गैंग के तीन सदस्य कुलविंदर निवासी शांतिविहार रुद्रपुर, मोनू निवासी सिरौली बरेली व दीवान सिंह निवासी कालाढूंगी को गिरफ्तार किया है।जबकि बलवीर निवासी धुमखेड़ा नानकमत्ता, दीपा निवासी नानकमत्ता व पूजा निवासी अज्ञात स्थान फरार हैं।

 

दी गयी तहरीर में कहा गया है कि आरोपियों ने पीड़ित मो. यामीन को ब्लैकमेल कर 10 लाख रुपये मांगे थे। इसमें से 27 हजार रुपये वह आरोपियों को दे भी चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.