अमेरिका से भूमि पर अवैध कब्जे की रिपोर्ट e-मेल से भेजी,पुलिस ने कब्जा करने वाले भेजे जेल – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

अमेरिका से भूमि पर अवैध कब्जे की रिपोर्ट e-मेल से भेजी,पुलिस ने कब्जा करने वाले भेजे जेल

देहरादून

सुरेश महाजन पुत्र स्व गंडामल महाजन निवासी अमेरिका से थाना क्लेमेंन्टाउन के ईमेल psclementownddn@gmail.com के माध्यम से सूचना दी गई कि रीना गोयल अपने पुत्रगण एवं अन्य परिजन द्वारा स्वर्गीय श्री डी0के0 मित्तल व उनकी पत्नी स्वर्गीय श्री सुशीला मित्तल निवासी गुरु नानक रोड सुभाष नगर क्लेमेंन्टाउन स्थित संपत्ति में घुसकर गैराज व शटर खोलकर आपराधिक एवं ट्रेस पास करने की कोशिश कर रहे हैं वह उक्त भूमि पर अवैध अतिक्रमण कर स्वर्गीय डी0के0मित्तल एवं उनकी पत्नी स्वर्गीय सुशीला मित्तल के नाम का ट्रस्ट बना रहे हैं उनका मकसद उक्त भूमि में अतिक्रमण कर भूमि को कब्जा करने का है जिसके ई मेल प्रार्थना पत्र के आधार पर रीना गोयल एवं उसके पुत्र गण के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया।

उल्लेखनीय है कि स्वर्गीय डी0के0 मित्तल एवं उनकी पत्नी स्वर्गीय सुशीला मित्तल जो कि गुरु नानक रोड सुभाष नगर क्लेमेंन्टाउन क्षेत्र में रहते थे जिनकी मृत्यु कुछ समय पूर्व कोविड-19 पॉजिटिव होने के कारण हो गई थी।

इनकी आकस्मिक मृत्यु के उपरांत थाना क्लेमेंन्टाउन पुलिस को सूचना मिलने पर कि इनका कोई वारिस नही है जिसके उपरांत मृतक के परिजन सुरेश महाजन जो कि अमेरिका में निवास करते हैं के द्वारा सूचना दी गई थी जिनकी सूचना के आधार पर थाना क्लेमेंट टाउन पुलिस द्वारा कोई भूमि पर अवैध कब्जा न करें इसके चलते भूमि पर थाना क्लेमेंन्टाउन पुलिस द्वारा संपूर्ण संपत्ति पर सील कर कब्जे के संबंध में सूचना उच्च अधिकारी को पूर्व में प्रेषित की गई थी जिसके उपरांत रीना गोयल द्वारा दिनांक 12 जून को अपने पुत्र गणों के साथ संयुक्त होकर उक्त भूमि पर अवैध रूप से प्रवेश कर भूमि पर अवैध कब्जा करने के आशय से भूमि पर भूमि पूजन किया गया एवं स्वर्गीय सुशीला मित्तल एवं डीके मित्तल के नाम का ट्रस्ट बनाया गया जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर गई पुलिस द्वारा काफी समझाने बुझाने का प्रयास किया गया लेकिन ये लोग नहीं माने।

इनके द्वारा आपस में लड़ने मरने पर उतारू हो गए पुलिस द्वारा अन्य कोई चारा न देख मौके पर धारा 151/107/116CRPC के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया साथ ही इनके द्वारा उनके द्वारा शासन द्वारा जारी कोविड-19 लॉक डाउन का उल्लंघन के अंतर्गत दिए गए दिशा-निर्देशों का उल्लंघन किया गया जिनके विरुद्ध कोविड-19 के अंतर्गत भी आपदा प्रबंधन अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।

अभियुक़तों के नाम पते इस प्रकार हैं …रीना गोयल पत्नी संजय धीमान,लव्या गोयल पुत्र संजय धीमान,ऋषभ गोयलपुत्र संजय धीमान सभी निवासी C-13 टर्नर रोड क्लेमेंन्टाउन देहरादून 4-अनुज सैनी पुत्र रोहतास सैनी निवासी भगवानपुरा जनपद हरिद्वार।

Leave a Reply

Your email address will not be published.