देहरादून : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून की अध्यक्षता में विद्युत पोलो में बेतरतीब होकर गुजर रहे केबल टीवी, इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर व अन्य एजेंसियो के तारों को सुव्यवस्थित करने और संबंधित एजेंसियों के द्वारा विद्युत पोलों के इस्तेमाल के संबंध में जिला प्रशासन, विद्युत विभाग एवं केबल ऑपरेटरो के साथ एक बैठक आयोजित की गई।
बैठक के दौरान विद्युत विभाग द्वारा पूर्व में अवगत कराया गया था कि केबल ऑपरेटरो द्वारा बिना विभागीय अनुमति के उनके खंबो में अपने केबल लाइन के तार को बिछा रखा है, जिसका कोई रिकार्ड उपलब्ध नहीं है और ना ही इस बात की कोई जानकारी की कोई लिस्ट ही है कि इन पोलो पर इस्तेमाल होने वाली तारों का उपयोग कौन उपभोक्ता कर रहा है, जिससे भविष्य में इन केबल के तारों का उपयोग गलत कार्यों में किया जाने का खतरा बना हुआ है। इस बैठक में सभी केबल ऑपरेटर व अन्य एजेंसियों को दिनांक 9 नवंबर तक उनके द्वारा विद्युत खंभों में इस्तेमाल की जा रही वायर का चिंन्हीकरण करने तथा अपने अपने क्षेत्र में बिजली के खंभों का इस्तेमाल करने हेतु यूपीसीएल से अनुमति लेने तथा निर्धारित समयावधि के पश्चात अनुमति ना लेने वाले केबल ऑपरेटर व अन्य एजेंसियों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे।
इसी क्रम मे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा अधीक्षण अभियंता यूपीसीएल विद्युत वितरण मंडल, कौलागढ़ देहरादून को पत्राचार कर विद्यूत पोलो का इस्तेमाल करने वाले संस्थानों, केबल लगाने के प्रयोजनों तथा उक्त संस्थान, जिनके द्वारा अनुमति ली गयी है, के संबंध में जानकारी मांगी गई है, ताकि ऐसे केबल ऑपरेटर व अन्य एजेंसियों को चिन्हित किया जा सके, जिनके द्वारा अभी तक अनुमति ली गई है और उक्त संस्थानों के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्रवाई अमल में लाई जा सके।