धामी मंत्रीमंडल की बैठक में लिए गए महत्त्वपूर्ण निर्णय,धर्मांतरण पर हुई सख्ती अब 10 साल की सजा का प्रावधान – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

धामी मंत्रीमंडल की बैठक में लिए गए महत्त्वपूर्ण निर्णय,धर्मांतरण पर हुई सख्ती अब 10 साल की सजा का प्रावधान

देहरादून

 

उत्तराखंड प्रदेश की धामी मंत्रिमंडल की महत्वपूर्ण बैठक सचिवालय में आयोजित की गई। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में 26 मामले आए जिसमें 25 प्रस्ताव पास हुए।

 

बताते चलें कि इस दौरान धर्मांतरण का कानून सख्त करने और उत्तराखंड में धर्मांतरण कानून गैर जमानती घोषित करने का निर्णय भी किया गया।

धामी मंत्री मंडल की इस बैठक के दौरान लिए गए कुछ अन्य महत्त्वपूर्ण निर्णय पर आप भी नजर डालिए..

 

1.धर्मांतरण का कानून होगा सख्त, अब 10 साल की सजा

2- नैनीताल हाईकोर्ट हल्द्वानी शिफ्ट करने पर सैद्धांतिक मंजूरी।

3- पशुपालकों को महंगे भूसे से राहत, सरकार ने सब्सिडी बढ़ाई। भूसे और साइलेज पर बढ़ी सब्सिडी।

4- कौशल विकास केंद्र संचालको को भुगतान के बदले नियम।

अब तीन नहीं चार किश्तों में मिलेगा संचालकों को प्रशिक्षण का भुगतान।

5- सहकारिता की तर्ज पर दुग्ध विकास विभाग भी देगा 75 फीसदी सब्सिडी। अभी तक 50 फीसदी थी।

6- दुग्ध सहकारी समितियों से जुड़े 52 हजार पशुपालकों को मिलेगा लाभ।

7- सार्वजनिक स्थानों पर कूड़ा फेंकने पर सजा के बजाय जुर्माना लगेगा

8- जमरानी बांध परियोजना के लिए पुनर्वास नीति को मंजूरी

9- केदारनाथ आपदा से प्रभावित कारोबारियों को मुआवजा राशि देने पर मंजूरी

10- जब्त वाहनों की नीलामी के नियमों में भी होगा बदलाव

पर अब सजा नहीं

11- अपणि सरकार पोर्टल के लिए 22 करोड़ की मंजूरी

12-15 करोड़ से अधिक के काम भी कर सकेगा ग्रामीण निर्माण विभाग

13-चंपावत में एआरटीओ दफ्तर खोलने को मंजूरी

14-अग्निशमन एवं आपात सेवा अधीनस्थ अधिकारी कर्मचारी सेवा नियमावली में संशोधन

15- विधि विज्ञान प्रयोगशाला के तकनीकी पदों की नियामवली को मंजूरी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.