देहरादून/ऋषिकेश अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश में भर्ती घायल पौड़ी गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत व दो अन्य लोगों का सोमवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत व संस्थान के निदेशक पद्मश्री प्रोफेसर रवि कांत ने कुशलक्षेम पूछी। इस दौरान निदेशक एम्स ने मुख्यमंत्री को सांसद के स्वास्थ्य के बाबत अपडेट कराया। गौरतलब है कि सड़क दुर्घटना में घायल सांसद गढ़वाल को बीते रविवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया ।
जहां ट्रामा सर्जरी विभागाध्यक्ष प्रो. कमर आजम व कन्सल्टेंट डा. अजय कुमार की देखरेख में विभिन्न विभागों के चिकित्सकों की संयुक्त टीम उनके स्वास्थ्य की निगरानी में लगी है। सोमवार को सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत व निदेशक एम्स पद्मश्री प्रो.रवि कांत ने उनका हालचाल जाना। इस दौरान एम्स निदेशक प्रो.रवि कांत ने मुख्यमंत्री को सांसद गढ़वाल के स्वास्थ्य के बारे में अवगत कराया। निदेशक ने बताया कि एमपी गढ़वाल के स्वास्थ्य में लगातार सुधार हो रहा है।
सांसद का मंगलवार को एमआरआई कराया जाएगा, निदेशक एम्स ने बताया कि स्थिति सामान्य पाए जाने पर उन्हें मंगलवार को एम्स अस्पताल से छुट्टी दी जा सकती है। इस अवसर पर एमएस डा. ब्रह्मप्रकाश, डीन एकेडमिक प्रो. मनोज गुप्ता, प्रो. कमर आजम,डीन प्रोटोकॉल प्रो. ब्रिजेंद्र सिंह, प्रो. आरएस मित्तल,डा. रजनीश अरोड़ा, डा. अनिरूद्ध मुखर्जी,डीएमएस डा. संतोष कुमार आदि मौजूद थे।