एमडीडीए में दो सगे भाइयों ने नशे की जरूरत को पूरा करने के लिए दुकान में की चोरी,पुलिस ने भेजा जेल – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

एमडीडीए में दो सगे भाइयों ने नशे की जरूरत को पूरा करने के लिए दुकान में की चोरी,पुलिस ने भेजा जेल

देहरादून

 

पंकज गुप्ता निवासी तरला अधोइवाला रायपुर देहरादून ने थाने पर आकर लिखित प्रार्थना पत्र दिया कि रात्रि में अज्ञात अभियुक्त द्वारा MDDA कॉलोनी स्थित मेरी परचून की दुकान का ताला तोड़कर गल्ले से नकदी लगभग 35000/ से ₹40000/रु व पैन कार्ड चोरी कर ली गई है जिस पर थाना रायपुर पर तत्काल मु0अ0सं0 537/2022 धारा 380/457 भादवि पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 रविंद्र सिंह नेगी के द्वारा सम्पादित की जा रही है । घटना के अनावरण हेतु थाना प्रभारी रायपुर द्वारा टीम का गठन किया गया ।

अभियोग के अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा निर्देश जारी किये गये, जिस क्रम मे सरिता डोभाल पुलिस अधीक्षक नगर एव अनिल जोशी क्षेत्राधिकारी नेहरूकलोनी देहरादून के दिशा-निर्देश मे थाना प्रभारी रायपुर मनमोहन सिंह नेगी द्वारा अज्ञात चोरो की तलाश मे टीम गठित की गयी।

पुलिस टीम द्वारा लगातार तलाश कर पुराने चोरो का सत्यापन करते हुये घटना के आस पास लगे सी0सी0टी0वी0 कैमरो को चैक करते हुये 5 दिसंबर करीब 9 बजे रात्रि को दो चोर चंदन रावत एवं रोहन रावत निवासी एमडीडीए कॉलोनी डालनवाला रायपुर देहरादून से चोरी के माल के साथ गिरफ्तार कर लिए गए।

पूछताछ में अभियुक्त गणों द्वारा बताया गया कि वे दोनो आपस में भाई हैं और स्मैक के नशे के आदी हैं अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए चोरी की है।

पुलिस टीम में उ0नि0 रविंद्र सिंह नेगी,Hc मुकेश बंगवाल, कानि0 मनोज,का0 प्रेम पवार ,कानि0 संतोष कुमार के साथ कानि0 प्रमोद कुमार शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.