उत्तराखण्ड पुलिस ने कोरोना की दूसरी लहर में 24 मार्च से अब तक मदद को आम जन के साथ खड़े रहकर मिशन हौसला में भी सराहनीय कार्य किये

देहरादून

उत्तराखंड पुलिस द्वारा कोरोना की दूसरी लहर 24 मार्च 2021 से दिनांक 16 मई 2021 तक कोविड-19 के संक्रमण तथा कालाबाजारी को रोकने हेतु की गई कार्यवाही और साथ ही 1 मई से उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा चलाये जा रहे मिशन हौसला के तहत अब तक आम जनता की सहायता हेतु किये गए कार्यों के लिए विवरण चार्ट देख सकते हैं।

प्रदेश पुलिस द्वारा 1463 सिलिंडर बांटे गए,548 बेड विभिन्न अस्पतालों में उपलब्ध करवाए,144 लोगो को प्लाज़्मा उपलब्ध करवाई गई,9267 लोगो को दवाइयां भिजवाई गयी,402 मरीजो को एम्बुलेन्स के साथ 18584 राशन फल दूध एवम सब्जी दी गयी के अलावा 483 कोरोना पॉज़िटिव लोगो के दाह संस्कार करने हेतु सहायता भी की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published.