देहरादून।
उत्तराखंड के हरिद्वार जनपद अंतर्गत रुड़की से बड़ी खबर सामने आ रही है भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए हैं बताया जा रहा है पंत दिल्ली से रुड़की अपने आवास के लिए आ रहे थे ,रुड़की के नारसन बॉर्डर पर हम्मदपुर झाल के पास उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया। ऋषभ को प्रारंभिक उपचार के बाद दिल्ली रेफर कर दिया गया है। सिर, पीठ और पैर में चोट लगी है।
घटना हरिद्वार जिले में मंगलोर कोतवाली क्षेत्र की है। ऋषभ पंत अपनी कार बीएमडब्ल्यू में सवार होकर दिल्ली से रुड़की अपने घर जा रहे थे। गुरुकुल नारसन बॉर्डर पर हम्मदपुर झाल के समीप मोड पर उनकी कार रेलिंग और खंभों से टकरा गई। इस दौरान कार में भयानक आग लग गई। अग्निशमन की टीम ने कार में लगी आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार कबाड़ में तब्दील हो गई थी।
सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची और ऋषभ पंत को दिल्ली रोड स्थित प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से ऋषभ को इलाज के लिए दिल्ली रेफर किया गया है , खानपुर विधायक उमेश कुमार उनका हाल जानने अस्पताल पहुंचे। डॉक्टरों के मुताबिक ऋषभ पंत के माथे और पैर में चोट आई है। सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक देहात स्वप्न किशोर सिंह मौके पर पहुंच गए हैं। सक्षम हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ सुशील नागर ने बताया कि फिलहाल ऋषभ पंत की हालत स्थिर बनी हुई है। उनको रुड़की से हायर सेंटर रेफर किया गया है। फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।