भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत हुए रोड एक्सीडेंट में घायल,दून के मैक्स हॉस्पिटल में एडमिट, सीएम धामी ने कहा कि इलाज में कोई कोताही न हो,जरूरत पर सरकार एयर एंबुलेंस भेजेगी – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत हुए रोड एक्सीडेंट में घायल,दून के मैक्स हॉस्पिटल में एडमिट, सीएम धामी ने कहा कि इलाज में कोई कोताही न हो,जरूरत पर सरकार एयर एंबुलेंस भेजेगी

देहरादून

 

उत्तराखंड के हरिद्वार जनपद अंतर्गत रुड़की में भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है पंत दिल्ली से लगभग 5:30 सुबह रुड़की अपने आवास के लिए आ रहे थे ।

उत्तराखंड में रुड़की के नारसन बॉर्डर पर हम्मदपुर झाल के पास उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया। ऋषभ को प्रारंभिक उपचार के बाद दिल्ली रेफर कर दिया गया है। सिर, पीठ और पैर में चोट लगी है। झाल के मोड पर उनकी कार रेलिंग और खंभों से टकरा गई। इस दौरान कार में भयानक आग लग गई। अग्निशमन की टीम ने कार में लगी आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार कबाड़ में तब्दील हो चुकी थी।

दूसरी तरफ सीएम पुष्कर सिंह धामी ने वाहन दुर्घटना में घायल क्रिकेट पंत के बारे में अधिकारियों से जानकारी ली, उन्होने पंत के समुचित ईलाज की सभी सम्भव व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं। ऋषभ पंत के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए सीएम ने कहा कि उनके ईलाज का सारा व्यय राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा। अगर एयर एम्बुलेंस की आवश्यकता होती है तो उसकी भी व्यवस्था की जाए।

सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची और ऋषभ को दिल्ली रोड स्थित प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से ऋषभ को इलाज के लिए देहरादून रेफर किया गया है , खानपुर विधायक उमेश कुमार उनका हाल जानने अस्पताल पहुंचे। डॉक्‍टरों के मुताबिक ऋषभ पंत के माथे और पैर में चोट आई है। सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक देहात स्वप्न किशोर सिंह मौके पर पहुंच गए हैं। सक्षम हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ सुशील नागर ने बताया कि फिलहाल ऋषभ पंत की हालत स्थिर बनी हुई है। उनको रुड़की से हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया था। उनको मैक्स हॉस्पिटल में एडमिट किया गया है। फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.