देहरादून/पिथोरागढ़
पिथौरागढ़ जनपद के दूरस्थ क्षेत्रों से उभर कर राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लोग सफलता की ओर अग्रसर हो रहे हैं।
हालांकि इसके लिए पुस्तकों का ज्ञान अत्यंत आवश्यक है और हिमालय मस्तक फाउंडेशन रजिस्टर्ड न्याय पंचायत मुख्यालय गुरना में जरूरतमंद छात्र-छात्राओं एवं प्रतियोगी परीक्षाओं एवं समसामयिक पुस्तकालय खोलने की तैयारी कर रहा है। जो निशुल्क रूप से चलाया जा रहा है।
न्याय पंचायत मुख्यालय तथा अन्य स्थानों पर तमाम सुविधाएं होने के बावजूद दूर-दूर से लोग यहां पर आते हैं। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए अगर युवाओं और महिलाओं को निशुल्क पढ़ने का अवसर दिया जाए तो ग्रामीण क्षेत्र के छात्र-छात्राएं युवक युवतियां भी हमारे प्रदेश एवं देश में उच्च स्थानो पर जा सकते हैं। हमारे प्रदेश में प्रतिभाओं की कमी नहीं ह। हिमालय मस्तक फाउंडेशन का प्रयास है शहरों में तो तमाम तरह की सुविधा पैसे देकर प्राप्त हो जाती है।
परंतु निशुल्क जो प्रयास किया जा रहा है इसका अधिक से अधिक लोग लाभ उठाएं इसका पंजीकरण कराया जा रहा है, जो लोग इच्छुक हो हिमालय पुस्तक फाउंडेशन कार्यालय में पंजीकृत कर उत्तराखंड कुमाऊनी भाषा की पुस्तकों को पढ़ने का भी अवसर का लाभ भी लेंगे । हिमालय मस्तक फाउंडेशन पुस्तक दान अभियान के तहत एक घर एक पुस्तक अभियान चलाकर पुस्तकालय के लिए संसाधन जुटा रहा है इसमें अनेक लोगों का सहयोग प्राप्त हो रहा है।