अटल पेंशन योजना विस्तार को लेकर राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक में लिए गए कई महत्त्वपूर्ण निर्णय

देहरादून

 

अटल पेंशन योजना (एपीवाई) के कवरेज का विस्तार करने के लिए होटल पैसिफिक, देहरादून में राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति (एस.एल.बी.सी.) देहरादून द्वारा पेंशन निधि विनियामक और विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) के निर्देशानुसार एक आउटरीच कार्यक्रम एवं समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का प्रारम्भ नरेन्द्र रावत, सहायक महाप्रबन्धक एस.एल.बी.सी., उत्तराखण्ड द्वारा दिये गये स्वागत भाषण के साथ हुआ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता पेंशन निधि विनियामक और विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) के मुख्य महाप्रबन्धक श्री आशीष कुमार द्वारा की गई। विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदीप पाण्डे, ए.सी.ई.ओ. एस. आर. एल. एम. राज कुमार सिंह, उप महाप्रबन्धक, भारतीय स्टेट बैंक, प्रशासनिक कार्यालय-3, देहरादून ने सभा को संबोधित किया एवं आग्रह किया कि ए.पी.वाई. योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु अधिक से अधिक लोगों को प्रेरित किया जाय।

 

अग्रणी जिला प्रबन्धक, हरिद्वार, देहरादून तथा राज्य में कार्यरत बैंकों के प्रतिनिधियों एवं बी.सी. द्वारा बैठक में प्रतिभागिता की गयी।

 

सभा को संबोधित करते हुए मोहित यादव, सहायक महाप्रबन्धक, पीएफआरडीए ने सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की आवश्यकता पर बल दिया और अधिक से अधिक लोगों को योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु आग्रह किया।

 

आशीष कुमार, मुख्य महाप्रबन्धक, पीएफआरडीए नई दिल्ली ने अटल पेंशन योजना से मिलने वाले समस्त लाभांश एवं इस योजना की विशेषताओं पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला तथा इस योजना के तहत उत्तराखण्ड राज्य द्वारा प्राप्त की गई उपलब्धियों का विशेष रूप से उल्लेख किया।

 

योजना अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले बैंकों को पीएफआरडीए द्वारा पुरुष्कृत किया गया।

 

उत्तराखण्ड राज्य में अटल पेंशन योजना अंतर्गत निम्नवत प्रगति दर्ज की गयी है…

 

• जून, 2022 तक 4,64,840 खाते खोले गये हैं।

 

• वित्तीय वर्ष 2022-23 हेतु निर्धारित लक्ष्य 1,55,540 के सापेक्ष बैंकों द्वारा 36.916 खाते खोले गये हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.