देहरादून
रायपुर विधानसभा के कार्यकर्ताओं ने महानगर कांग्रेस अध्यक्ष लाल चंद शर्मा के नेतृत्व में मंहगाई को लेकर सहस्त्रधारा चौक पर भाजपा सरकार का पुतला दहन किया ।
इस अवसर पर महानगर कांग्रेस अध्यक्ष लाल चंद शर्मा ने कहा कि आज प्रदेश की जनता महंगाई से त्रस्त है। खाद्य पदार्थों के दाम लगातार बढ़ रहे है । घरेलू गैस का सिलेंडर हजार रुपए पहुंघ गया है ।पेट्रोल डीजल के दामों में वृद्धि हो रही है जिससे आम जन त्रस्त है ।
इस अवसर पर डा आर पी रतूड़ी, सूरत सिंह नेगी,टीटू त्यागी,राजेंद्र शाह,महेश जोशी, शांति रावत,गुलशेर मियां,मन्नू रावत पार्षद इलियास अंसारी ने महंगाई पर अपने विचार रखे । पुतला दहन करने वालों में महानगर कांग्रेस उपाध्यक्ष मुकेश रेगमी, अभय दीपक,रायपुर ब्लॉक कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राहुल पंवार,युवा कांग्रेस महानगर के उपाध्यक्ष गौरव रावत,अंकित बिष्ट,रघवीर सिंह राणा मुस्तकेन आदित्य , साद सिद्धकी,अरशद, नीरज भंडारी,प्रदीप बिष्ट आदि उपस्थित थे । रायपुर विधानसभा में अधोईवाला में सुमनपुरी वार्ड में आयोजित बैठक में मधु कांबोज,मनोरमा भारद्वाज,संतला चौहान,देवश्वरी देवी, सोना पंवार ,बॉबी रोथान,शेर बहादुर, अनीस,राजीव उनियाल, सहित सैकड़ों क्षेत्र वासियों ने कांग्रेस पर आस्था व्यक्त कर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की ।