नैनीताल पुलिस ने बनाया पीएम मोदी की रैली के मद्देनजर बेहद सुरक्षित ट्रैफिक प्लान लागू किया

देहरादून/नैनीताल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित हल्द्वानी कार्यक्रम के दृष्टिगत जनपद नैनीताल पुलिस द्वारा बृहद ट्रैफिक प्लान तैयार किया गया है।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक यातायात, नैनीताल ने हल्द्वानी की सम्मानित जनता से अनुरोध किया कि असुविधा से बचने के लिए इस ट्रैफिक प्लान का भली-भांति अध्ययन कर लें उसके बाद ही घर से बाहर निकलें..

👉 ट्रैफिक प्लान को दो भागों में तैयार किया गया है।

👉 पहला प्लान आम जनता के आवागमन हेतु तैयार किया गया है।

👉 दूसरा प्लान रैली में प्रतिभाग करने वाले व्यक्तियों के लिए तैयार किया गया है।

👉 कार्यक्रम के दौरान मंगल पड़ाव से सौरभ होटल तक यातायात प्रतिबंधित रहेगा।

👉सुव्यवस्थित यातायात हेतु पर्याप्त संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे।

👉 नैनीताल पुलिस का प्रयास रहेगा की वीआईपी मूवमेंट के दौरान आम जनता को कम से कम असुविधा का सामना न करना पड़े..

प्रधानमंत्री, भारत सरकार के हल्द्वानी भ्रमण कार्यक्रम के दौरान सामान्य वाहनों हेतु रूट/डायवर्जन प्लान इस प्रकार लागू किया जा रहा है प्लान के अनुसार

यह रूट/डायवर्जन प्लान 30 दिसम्बर को समय प्रातः9 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक लागू रहेगा।

 

बडे वाहनों का डायवर्जन कुछ यू होगा…

1- रामपुर रोड से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले समस्त बडे़ वाहनों को शीतल होटल तिराहा होते हुए बरेली रोड से तीनपानी बाईपास तिराहे से गौला बाईपास होते हुए काठगोदाम की ओर भेजा जायेगा, जहॉ से वह अपने गन्तव्य को जायेंगे।

2- बरेली रोड से आने वाले समस्त बडे वाहनों को तीनपानी बाईपास ति0 से गौला बाईपास होते हुए काठगोदाम की ओर भेजा जायेगा। जहॉ से वह अपने गन्तव्य को जायेंगे।

3- कालाढूंगी की ओर से आने वाले समस्त बडे़ वाहनों को लामाचौड़ तिराहे से कालाढूंगी बाईपास रोड होते हुए हनुमान मन्दिर से आर0टी0ओ0 रोड से रामपुर रोड को भेजा जायेगा, जहॉ से वह अपने गन्तव्य को जायेंगे।

4- भीमताल/नैनीताल रोड की ओर से आने वाले समस्त बडे़ वाहनों को नारीमन ति0 काठगोदाम से डायवर्ट कर गौला बाईपास से बरेली रोड की ओर भेजा जायेगा एवं रामपुर रोड की ओर जाने वाले शेष वाहनों को मण्डी बाईपास से टीपी नगर ति0 होते हुए रामपुर रोड को भेजा जायेगा।

5- गौलापुल/रेलवे क्रासिंग से शहर के अन्दर बड़े वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।

 

रोडवेज बसों एवं निजी बसों का डायवर्जन…

1- रामपुर रोड से आने वाली उत्तराखण्ड रोडवेज की बसें टीपी नगर ति0 से डायवर्ट कर होण्डा शोरूम तिराहे से मंगलपडाव से रोडवेज स्टेशन आ सकेंगी। इस रूट की अन्य राज्यों की बसें होण्डा शोरूम तिराहे तक आ सकेंगी।

2- बरेली रोड से आने वाली उत्तराखण्ड रोडवेज की बसें होण्डा शोरूम तिराहे से मंगलपडाव से रोडवेज स्टेशन आ सकेंगी। इस रूट की अन्य राज्यों की बसें होण्डा शोरूम तिराहे तक आ सकेंगी।

3- कालाढूंगी रोड की ओर से आने वाली समस्त रोडवेज की बसें मुखानी चौराहे से अर्बन बैंक तिराहा कालूशाही मन्दिर होते हुए रोडवेज स्टेशन तक आ सकेंगी।

4- पर्वतीय क्षेत्रों से आने वाली रोडवेज/केमू की बसें नारीमन तिराहे से खेड़ा से गौलापुल होते हुए बनभूलपुरा से रोडवेज स्टेशन तक आ सकेंगी।

5- रोडवेज स्टेशन हल्द्वानी से बरेली रोड एवं रामपुर रोड की ओर जाने वाली समस्त रोडवेज बसों को रोजवेज पूर्वी गेट से वर्कशॉप लाईन होते हुए प्रेम टॉकिज से नैनीताल बैंक तिराहे से बरेली रोड/रामपुर रोड जा सकेंगी।

6- रोडवेज स्टेशन हल्द्वानी से कालाढूंगी रोड की ओर जाने वाली रोडवेज बसें रोडवेज पूर्वी गेट से वर्कशॉप लाईन होते हुए प्रेम टॉकिज से नैनीताल बैंक तिराहे से अर्बन बैंक तिराहे से कालाढूंगी रोड की ओर जा सकेंगी।

7- सिडकुल/अन्य निजी बसों हेतु मंगलपडाव से सौरभ होटल तक, सम्पूर्ण नबावी रोड एवं मुखानी चौराहे से पनचक्की चौराहे तक प्रवेश पूर्णतः वर्जित रहेगा।

8- इन्टरसिटी बसों हेतु नैनीताल बैंक तिराहे से तिकोनिया चौराहे की ओर प्रवेश पूर्णतः वर्जित रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.