देहरादून / टिहरी गढ़वाल
टिहरी जिले की नरेंद्रनगर तहसील के सिंगटाली में स्थित ताज होटल में अभी तक 83 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव की खबर चौंकाने वाली है। इससे जिले के आला अधिकारियों को मालूम चलने के बाद प्रशासन हरकत में है।
बताते चलें कि लगभग एक सप्ताह पहले ही सैंपल लेने की शुरुआत की गई थी ।तब से इस क्रम में अभी तक होटल के करीब 83 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव होने की रिपोर्ट आ चुकी है। हालांकि सभी कर्मचारियों को आइसोलेट किया गया है।
टिहरी जिले का स्वास्थ्य विभाग लगातार इनकी मॉनिटरिंग में जुटा हुआ है। प्रभारी अधिकारी डा. जगदीश जोशी ने इसकी पुष्टि की है। होटल को लेकर टिहरी एसएसपी तृप्ति भट्ट के अनुसार होटल को पूरी तरह सेनेटाइज़ड किया जा रहा है। होटल को एहतियात बरतते हुए फिलहाल बन्द किया जा रहा है।
हालांकि जानकारी के अनुसार एक ही होटल में इतनी ज्यादा संख्या में कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद लोग सकते में हैं। होटल ने फिलहाल एडवांस्ड बुकिंग बंद कर दी हैं।