देहरादून
उत्तराखंड में नौकरी पाना अब और भी मुश्किल हो गया ।नैनीताल हाईकोर्ट ने 1431 एलटी भर्ती के बाद अब वन विभाग की भर्तियों पर भी रोक लगा दी है, जिससे लगभग 50,000 आवेदकों का भविष्य अटक गया है।
लगी भर्ती पर रोक का कारण परीक्षा पत्र में आये 332 गलत प्रश्न है। जिससे युवाओं को नुकसान उठाना पड़ रहा है। अब वन दरोगा बनने का सपना देख रहे युवाओं का इंतजार और भी लम्बा हो गया है।
316 पदों के लिए 9 साल बाद निकली सीधी भर्ती पर हाईकोर्ट से स्टे लग गया है। वर्ष 2010 के बाद वन दरोगा के पदों पर ये पहली सीधी भर्ती थी। जिस पर अगले आदेश तक कोर्ट ने रोक लगा दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तरकगन्द वन विभाग में चल रही भर्तियों पर हाईकोर्ट ने रोक लगाकर याचिकाकर्ताओं की आपत्तियों का संज्ञान लेने के आदेश सरकार को भी दिए हैं। हालांकि 316 फॉरेस्टर पदों के लिए 50 हजार आवेदकों ने आवेदन किया गया था।