राजभवन उत्तराखंड पर्वतीय क्षेत्र की महिलाओं के जीवन एवं संघर्ष पर हिंदी अंग्रेजी में शोधपरक पुस्तकों के लेखन को प्रोत्साहित कर रहा….राज्यपाल गुरमीत सिंह

देहरादून

राज्यपाल लेफ्रिटनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि.) ने कहा कि राजभवन में शीघ्र महिला सशक्तिकरण पर एक सेमिनार आयोजित किया जाएगा, जिसमें उत्तराखंड में महिला सशक्तिकरण के लिए प्रभावी कार्ययोजना को अंतिम रूप दिया जाएगा।

राज्यपाल गुरमीत सिंह की पहल पर राजभवन उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में रहने वाली महिलाओं के जीवन एवं संघर्ष पर हिंदी तथा अंग्रेजी भाषा में दो शोधपरक पुस्तकों के लेखन को प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसी वर्ष यह पुस्तकें राजभवन से प्रकाशित की जाएंगी।

राज्यपाल की पहल पर ही राजभवन की त्रैमासिक पत्रिका नंदा का विमोचन आगामी 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर किया जाएगा। यह पत्रिका उत्तरा खंड की महिलाओं के संघर्ष को समर्पित की गई है। शनिवार को राज्यपाल गुरमीत सिंह ने राजभवन में उत्तरा खंड में महिला सशक्तिकरण के लिए प्रभावी कार्य योजना बनाने के लिए महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग के सचिव हरी चंद्र सेमवाल, अपर सचिव स्वाति एस भदौरिया, संस्कृति निदेशक बीना भट्ट, राजभवन की महिला अधिकारियों, उत्तराखंड की प्रतिष्ठित महिला लेखिकाओं, पत्रकारों तथा महिला समाज सेवकों व कार्यकर्ताओं की बैठक ली। राज्यपाल ने कहा कि महिला सशक्तिकरण मात्र 8 मार्च के दिन तक सीमित नहीं रहना चाहिए। यह एक मिशन है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.