NCRB ने 4th Conference on Good Practices in CCTNS/ICJS में उत्तराखण्ड पुलिस के उपनिरीक्षक जीवन रावत और आरक्षी हर्ष उनियाल को उत्तराखण्ड पुलिस एप की बेस्ट डिलीवरी को किया सम्मानित – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

NCRB ने 4th Conference on Good Practices in CCTNS/ICJS में उत्तराखण्ड पुलिस के उपनिरीक्षक जीवन रावत और आरक्षी हर्ष उनियाल को उत्तराखण्ड पुलिस एप की बेस्ट डिलीवरी को किया सम्मानित

देहरादून/नई दिल्ली

 

एनसीआरबी द्वारा शुक्रवार को नई दिल्ली में आयोजित 4th Conference on Good Practices in CCTNS/ICJS में उत्तराखण्ड पुलिस के उपनिरीक्षक जीवन सिंह रावत को प्रदेश में CCTNS/ICJS के सकुशल क्रियान्वयन व आरक्षी हर्ष उनियाल को उत्तराखण्ड पुलिस एप की बेहतर सर्विस डिलीवरीे हेतु सम्मानित किया गया है।

अशोक कुमार, पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड ने उनकी इस उपलब्धी के लिए उन्हें बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.