देहरादून/विकासनगर
विकासनगर क्षेत्र के कालसी में हिमाचल प्रदेश स्थित रेणुका देवी धार्मिक स्थल से दर्शन और पूजा पाठ कर अपने घर मथेऊ लौट रहे श्रद्धालुओं की गाडी खतार गाँव के पास आगे जाकर अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे रेलिंग पर चढ़ गई।
चढ़ने के बाद गनीमत रही कि गाड़ी रेलिंग पर खड़ी होकर फिर वहीं फंस के रूक गई जैसे किसी अनजानी शक्ति ने उसे थाम लिया था। उसमें एक ही परिवार के नौ सदस्यों की जान जाने से बच गई। वास्तव में जिसने भी सुना दांतो तले उंगली दबा ली। जाको राखे साइयां मार सके न कोय।