देहरादून
विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 हेतु जनपद में तैनात सामान्य प्रेक्षक सेनु दुग्गल ने विकास भवन स्थित मीडिया प्रमाणन एंव अनुवीक्षण समिति (एमसीएमसी) कन्ट्रोल रूम का निरीक्षण किया।
उन्होने एमसीएमसी प्रकोष्ठ में तैनात नोडल अधिकारी रविन्द्र जुवांठा से संपादित कार्यों की जानकारी प्राप्त की। प्रेक्षक ने प्रिन्ट व इलैक्टॉनिक मीडिया में पेड न्यूज पर गहनता से अनुवीक्षण करने के निर्देश दिये। सोशल मीडिया व रेडियो, एफएम पर भी नियमित निगरानी व विज्ञापनों के प्रसारण पर पैनी नजर रखने के निर्देश दिये। उन्होने सभी माध्यमों में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामलों का संज्ञान लेकर सम्बन्धित रिटर्निंग अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित करने के निर्देश दिये।
इस दौरान नोडल अधिकारी रविन्द्र जुवांठा ने बताया कि एमसीएमसी प्रकोष्ठ में 24×7 आधार पर कार्मिकों की तैनाती की गयी है जो पेड न्यूज व विज्ञापनों की नियमित निगरानी कर रहे है। सभी प्रत्याशियों के सोशल मीडिया एकाउण्ट व उनकी दैनिक गतिविधियों पर भी निगरानी की जा रही है। उन्होने बताया कि एमसीएमसी प्रकोष्ट द्वारा राजनैतिक दलों के इलेक्ट्राॅनिक माध्यम में प्रसारित होने वाली प्रचार सामग्री/विज्ञापन का पूर्व प्रमाणीकरण भी किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान प्रेक्षक ने सभी व्यवस्थाओं पर संतोष जताया।
इस दौरान लाइजन अधिकारी बीएम डोबाल, सह नोडल एमसीएमसी आदर्श कुमार, अजनेश राणा व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।