शुक्रवार को उत्तराखण्ड में मिले नए कोरोना पॉज़िटिव 467 जिससे आंकड़ा 67,706 पहुंचा। – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

शुक्रवार को उत्तराखण्ड में मिले नए कोरोना पॉज़िटिव 467 जिससे आंकड़ा 67,706 पहुंचा।

देहरादून

ऐसा लगता है कि पर्वतीय प्रदेश उत्तराखण्ड पर भी कोरोना की कुदृष्टि पड़ गयी है क्योंकि यहां भी ये लगातार बढ़ ही रहा है।इधर दीपावली के त्योहार उधर बाजारों में बढ़ती भीड़ कब तक रुकेगा कोरोना । सीएम त्रिवेंद्र भी अगले 15 दिन के लिए खतरा बता रहे हैं।
स्वास्थ्य विभाग से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार शुक्रवार को सूबे में 467 लोग कोरोना संक्रमित मिले है।जिसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमित लोगो की संख्या 67706 हो गयी है. आपको बताते चले अभी तक 61732 कोरोना संक्रमित लोग उत्तराखंड राज्य में ठीक हो चुके है तथा प्रदेश में टोटल एक्टिव केस 4307 एवं टोटल मृत्यु 1097 है।

अगर जिलावार बात करे तो शुक्रवार को भी सबसे अधिक 151 कोविड़ मरीज राजधानी देहरादून से मिले हैं । इसी तरह हरिद्वार – पौड़ी गढ़वाल से 54-54 , चमोली – नैनीताल से 37-37, रुद्रप्रयाग से 32, उधमसिंह नगर से 29, पिथौरागढ़ से 20, उत्तरकाशी से 19, अल्मोड़ा से 16, टिहरी गढ़वाल से 12 और बागेश्वर – चंपावत से 3-3 नए कोविड़ मरीज मिले हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.