ऋषिकेश का लाल शहीद हुआ राकेश डोभाल,बारामुला में मुकाबले में गोलाबारी में शहीद – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

ऋषिकेश का लाल शहीद हुआ राकेश डोभाल,बारामुला में मुकाबले में गोलाबारी में शहीद

देहरादून/ऋषिकेश

उत्तराखंड का एक और लाल देश की रक्षा करते हुए शहीद हो गया। जम्मू-कश्मीर बारामूला क्षेत्र में पाकिस्तान की ओर से बीएसएफ में सब इंस्पेक्टर राकेश डोभाल घायल हुए थे। बीएसएफ मुख्यालय से परिजनों को उनकी बलिदान की सूचना मिल गयी है। इससे क्षेत्र में शोक व्याप्त है।

तीर्थनगरी ऋषिकेश के बीएसएफ में सब इंस्पेक्टर राकेश डोभाल जम्मू कश्मीर के बारामुला में तैनात थे। बीएसएफ मुख्यालय से उनके परिवारजनों को बताया गया कि पाकिस्तान की सेना की ओर से हुई गोलीबारी के दौरान मुकाबला में राकेश डोभाल गंभीर रूप से घायल हुए थे, जिसके बाद उनकी मृत्यु हो गई।

आपको बता दें कि राकेश डोभाल का परिवार ऋषिकेश के गली नंबर चार गणेश विहार गंगानगर में रहता है। उनके पिता कमल कांत डोभाल ऋषिकेश राजकीय महाविद्यालय कार्यालय में तैनात थे। उनके ड्यूटी के दौरान निधन के बाद उनकी धर्मपत्नी विमला देवी डोभाल राजकीय महाविद्यालय में कार्यरत हैं। क्षेत्र के पूर्व सभासद बृजपाल राणा ने बताया कि परिवार में राकेश तीन भाइयों में दूसरे नंबर के थे।

राकेश के बड़े भाई दीपक डोभाल ग्राफिक एरा देहरादून में टीचर है। छोटा भाई उमेश डोभाल दिल्ली होटल में कार्यरत है। राकेश डोभाल की पत्नी संतोषी गृहिणी हैं और उनकी एक 10 वर्षीय बेटी है। राकेश की शहादत की सूचना पाकर उनके घर में लोगो की भीड़ जुटनी शुरू हो गई है। सभी लोग शोकाकुल परिवार को ढाढ़स बंधा रहे हैं।

बारामुला में पाकिस्तान की तरफ से सीजफायर के उल्लंघन के दौरान ऋषिकेश का एक लाल शहीद होने की खबर मिलते ही उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल शहीद के ऋषिकेश के गंगानगर आवास पर पहुंच उनके परिवार जनों को सांत्वना दी।

इस दौरानअग्रवाल ने शहीद की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए कहा कि शहीद की शहादत को हमेशा याद रखा जाएगा ,जवान ने अपनी शहादत देकर भारत का गौरव बढ़ाया है पाकिस्तान की इस प्रकार की कायराना हरकत का जवाब निश्चित रूप से दिया जाना चाहिए। इस मौक़े पर शहीद के परिजन मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.