देहरादून/ऋषिकेश
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश में सोमवार से 15 से 18 आयुवर्ग के किशोर व युवाओं का कोविड टीकाकरण शुरू हो गया है। इस अवसर पर पहले दिन करीब 114 लोगों को कोविड- 19 टीके लगाए गए। स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार की गाइडलाइन के तहत एम्स के कोविड वैक्सीनेशन सेंटर में 15 ये 18 वर्ष के किशोर व युवाओं के लिए टीकाकरण की सुविधा विधिवत शुरू हो गई है। इस अवसर पर एम्स निदेशक प्रोफेसर अरविंद राजवंशी तथा डीन एकेडमिक प्रो. मनोज गुप्ता ने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन ही कोरोना बीमारी से बचाव का सबसे कारगर उपाय है। कोविड प्रतिरक्षा अभियान की अध्यक्ष और सीएफएम विभागाध्यक्ष प्रोफेसर वर्तिका सक्सैना ने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन के बाद 15 से 18 वर्ष के युवा व किशोरों को स्कूल-कॉलेजों में स्वयं को अधिक सुरक्षित महसूस करेंगे। उन्होंने बताया कि भारत सरकार की नई गाइडलाइन के अनुसार निर्धारित आयुुवर्ग के युवाओं का वैक्सीनेशन किया जा रहा है,जिसके लिए संस्थान के पास पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध है। एम्स के कोविड वैक्सीनेशन सेंटर के प्रभारी व सीएफएम विभाग के सह आचार्य डा. महेंद्र सिंह ने बताया कि एम्स के कोविड वैक्सीनेशन सेंटर में सोमवार को 15 से 18 आयुवर्ग की पहली वैक्सीन आईडीपीएल,ऋषिकेश निवासी 17 वर्षीय आयुष को लगाई गई। टीकाकरण केंद्र में सुबह 9 बजे से शाम पांच बजे तक लगभग 114 युवाओं को पहली डोज लगाई गई। टीकाकरण अभियान के सफलतापूर्वक संचालन में केंद्र की डा.प्रज्ञा, एएनएस जितेंद्र, नर्सिंग ऑफिसर जोमिमा, बबीता, प्रमोद, जया, कुलदीप, संगीता, बबलू, राजेश, दीपक बिष्ट आदि ने सहयोग प्रदान किया।