स्थापना दिवस पर एनएसएस के छात्रों के बीच उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों के कठिन परिश्रम, प्रयासों, दृढ़ इच्छाशक्ति और संकल्प को याद किया गया जिसकी बदौलत राज्य का निर्माण हुआ तथा विकास में सहयोग देने के लिए छात्रों के साथ ही स्वयं सेवियों को प्रेरित किया गया। – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

स्थापना दिवस पर एनएसएस के छात्रों के बीच उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों के कठिन परिश्रम, प्रयासों, दृढ़ इच्छाशक्ति और संकल्प को याद किया गया जिसकी बदौलत राज्य का निर्माण हुआ तथा विकास में सहयोग देने के लिए छात्रों के साथ ही स्वयं सेवियों को प्रेरित किया गया।

देहरादून

उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस  के अवसर पर गुरुवार को श्री गुरु राम राय महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस मनाया गया जिसका उद्देश्य नई पढ़ी को उत्तराखण्ड के इतिहास से अवगत कराना था।

कार्यक्रम का उद्घाटन महाविद्यालय के प्राचार्य मेजर प्रदीप सिंह और मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया ।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदीप कुकरेती प्रदेश प्रवक्ता एवं जिला अध्यक्ष उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच तथा भूपेंद्र कंडारी चीफ रिपोर्टर दैनिक राष्ट्रीय सहारा समाचार पत्र देहरादून व प्रदेश अध्यक्ष उत्तराखंड पत्रकार यूनियन रहे।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य ने कहा कि राज्य आंदोलनकारियों के कठिन परिश्रम, प्रयासों, दृढ़ इच्छाशक्ति, संकल्प से ही उत्तराखण्ड राज्य का निर्माण हुआ तथा उत्तराखंड के विकास में सहयोग देने के लिए छात्रों के साथ ही स्वयं सेवियों को प्रेरित किया गया।

अतिथियों द्वारा उत्तराखंड के आन्दोलन पर प्रकाश डालते हुये शहीदों याद करने व त्याग तपस्या बलिदान की भावना अंगीकृत करने पर जोर देने को कहा।

डॉ॰ आनन्द सिंह के विशेष प्रयास पर प्राचार्य मेजर प्रदीप ने इस कार्यशाला को मूर्त रूप दिया गया।

इस अवसर पर प्रो०संदीप नेगी, प्रो०एच वी पंत, प्रो०सुमंगल सिंह नेगी, प्रो० दीपाली सिंघल, डॉ एच सी जोशी, डॉ विजय सिंह रावत, डॉ अनिता मलियांन, डॉ अरविंद नौटियाल उपस्थित रहे। इस मौके पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ आनंद सिंह राणा , डॉ विवेक कुमार तथा अनीता मनोड़ी ध्यानी का मार्गदर्शन स्वयंसेवियों को प्राप्त हुआ। इस मौके पर एनएसएस कर्मी जितेंद्र कुमार एवं सुखविंदर सिंह उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.