देहरादून
एनआरआई विजय वात्सल्य की मौत पर पिता ने सवाल खड़ा कर बहु पर हत्या काआरोप लगाया है।
आनन फानन में देहरादून प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में प्रमोद वात्सल्य ने बहु पर संपत्ति के लालच में बेटे सुनियोजित तरीके से हत्या करने का आरोप लगाया।
वयोवृद्ध प्रमोद वात्सल्य ने थानाध्यक्ष राजपुर पर भी मिली भगत का आरोप लगाया है।
वार्ता के दौरान पिता प्रमोद वात्सल्य और भाई संजय वात्सल्य ने कहा कि पुलिस में लिखित शिकायत देने के बावजूद अभी तक मुकदमा दर्ज नही किया गया जिस तरह से घटना को बताया गया की मृतक एनआरआई विजय वात्सल्य का पहले किसी के साथ कहा सुनी होती है उसके बाद 25 दिसंबर को मैक्स अस्पताल पहुंचते ही उनकी मृत्यु हो जाती है। परिवार को बिना खबर किए बहु सुनीता वात्सल्य अपने पति विजय को शमशान घाट पर अंतिम संस्कार करने ले जाती है और जब मैं वहां पहुंचता हूं तो वहा पर मौजूद बहु सुनीता के साथ आए गुंडों द्वारा मुझ पर हमला करते हुए जबरन मेरे बेटे की चिता को मेरे सामने जला दिया जाता है ताकि सारे सबूत नष्ट हो जाए।
उन्होंने कहा कि मैं न्याय के लिए अंतिम सास तक लडूंगा मेरी सरकार से मांग है कि मेरे बेटे की मौत के मामले का खुलासा करने के लिए सीबीआई से जांच करवाई जाए।
उन्होंने कहा कि पुलिस मुख्यालय के बाहर बुधवार को मैं सांकेतिक धरना भी दूंगा।