भारत चीन से लगे नेलांग बोर्डर पर 28 परियोजनाओं को पी एम नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ ने किया राष्ट्र को समर्पित,गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने किया बोर्डर रोड़ का उद्घाटन

देहरादून

 

भारत-चीन सीमा से लगा नेलांग बोर्डर रोड़ को आज देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा 28 बी,आर,ओ परियोजनाओं का राष्ट्र को समर्पित किया।

इस मौके पर गंगोत्री विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुरेश सिंह चौहान ने बी,आर,ओ जवानों के साथ विधिवत पूजा पाठ कर बोर्डर सड़क का उद्घाटन किया, विधायक ने कहा कि विषम परिस्थितियों में बी,आर,ओ के लगातार प्रयासों से सड़क निर्माण कार्य पूरा हो पाया।

मैं देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का धन्यवाद ज्ञापित करता हूं जिन्होंने राष्ट्र सुरक्षा को सर्वोपरी रखते हुए देश की सीमाओं को मजबूत करने का काम किया।

बताते चलें कि भारत चीन सीमा पर इस रोड का 23 किलो मीटर चोडीकरण हुवा है जोकि सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है।

उन्होने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में सीमाएं सड़कों से वंचित थी किंतु आज भाजपा के शासन में सीमा की अग्रिम चौकियों तक सड़क पहुंचाएं दी गई है।

इस अवसर पर बीआरओ के कमांडर राजेश राय, मेजर बीनू, उप निदेशक गंगोत्री नेशनल पार्क पांडे ,भाजपा के उपाध्यक्ष हरीश डंगवाल ,देशराज जिला मंत्री, राजीव बहुगुणा, बीआरओ के अन्य अधिकारी एवं बड़ी तादाद में जवान मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.