देहरादून
जिलाधिकारी सोनिका द्वारा राशन की दुकानों पर निरीक्षण करते हुए स्टाॅक आदि व्यवस्था एंव स्टाॅक रजिस्टर आदि की जांच करने हेतु दिए गए निर्देशों के अनुपालन में मंगलवार को अपर जिलाधिकारी प्रशासन एस.के बरनवाल द्वारा मै0 बृजबाला अग्रवाल डोईवाला, मै0 जे.पी जोशी नई बस्ती रेसकोर्स एवं मै0 विमला सिंघल मण्डी कारगी रोड में अनियमिता पाए जाने पर जिला पूर्ति अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए गए।
मैसर्स विमला सिंघल मण्डी में 600 राशन कार्ड प्राप्त हुए जो वितरित नही किये गए हैं, जिसका कारण जानने पर कार्ड पर सभी फोन नम्बर गलत होना बताया गया है, स्टाॅक रजिस्टर तथा बोर्ड अद्यतन नही है, स्टाॅक रजिस्टर में वितरण तिथि अंकित नही है। दुकान में उपलब्ध खाद्य सामग्री का स्टाॅक रजिस्टर से आनलाईन मिलान नही हो पाया ना ही वितरण पंजिका से घटाया गया है। स्टाॅक रजिस्टर में अंकित मात्रा का भोतिक रूप से मिलान नही हो पाया तथा स्टाॅक बोर्ड पर स्टाॅक के बजाए रेट भरा हुआ है।
मै0 जे.पी जोशी नई बस्ती रेसकोर्स में निरीक्षण के दौरान समस्त रजिस्टर एवं बायोमेट्रिक मशीन उपलब्ध न होने, दुकान पर राशन स्टाॅक रजिस्टर से बहुत अधिक पाया गया, जिसका रजिस्टर एंव आनलाईन मिलान नही हो पाया, शिकायत पुस्तिका नही मिली, स्टाॅक रजिस्टर पर लाभार्थी का हस्ताक्षर नहीं है, आनलाईन स्टाॅक रिजस्टर दुकान द्वारा नही दिखाया गया है। इसी प्रकार मै0 बृजबाला अग्रवाल डोईवाला राशन की दुकान पर स्टाॅक बोर्ड भरा नही पाया गया।
उपरोक्त दुकानों पर अनियमितता गंभीर लापरवाही पाए जाने पर मै0 जे.पी जोशी नई बस्ती रेसकोर्स एवं मैसर्स विमला सिंघल मण्डी का लाईसेंस निरस्त करने की संस्तुति की गई।