देहरादून
पर्वतीय प्रदेश उत्तराखंड के स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को कोरोना रिपोर्ट में 449 नए मामले सामने आए।
राज्य में 724 कोरोना को मात देकर ठीक हुए।
जबकि 724 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए।
वहीं नौ लोगों की मौत के साथ राज्य में अब तक कोरोना से मरने वालों की आंकड़ा1504 हो गया।
राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 90616 हो गई।
इसमें 82967 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं।
राज्य में एक्टिव केस की संख्या 4963 है।
सूबे में रिकवरी रेट 91.21 प्रतिशत है।
जिलावार नए मरीज़ों की बात की जाए तो
अल्मोड़ा जिले में 17, बागेश्वर में 8,चमोली में 11, चंपावत में 11, देहरादून में 157, हरिद्वार में 38 , नैनीताल में 108, पौड़ी में 9, पिथौरागढ़ में 38, रूद्रप्रयाग में 8, टिहरी में 8, यूएसनगर में 22 और उत्तरकाशी जिले में 14 नए मरीज मिले हैं।