देहरादून
उत्तराखंड में फिर कोरोना पॉज़िटिव मरीजों के आंकड़ो का रिकॉर्ड टूटा, बुधवार को सूबे में मिले नए मरीजों की संख्या एक हजार पार हुई। प्रदेश में 1069 नए मामले मिले।
राज्य में कोरोना के सक्रिय मामले 31123 हो गए, जबकि पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा प्रदेश में 43720 हो गया है। वहीं आज 1016 मरीज ठीक भी हुए । यानी अब उत्तराखंड के कुल कोरोना संक्रमित मामले 43720 हो गए ।
उत्तराखण्ड स्वास्थ्य विभाग के अनुसार हेल्थ बुलेटिन में कुल 1069 कोरोना संक्रमित मरीज मिले । वही संक्रमित 1016 मरीज स्वस्थ होने के साथ ही सूबे में अब तक 31123 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके। हालाकि एक्टिव केस कुल 1867 है। जिलावार अगर कोरोना पॉज़िटिव मरिजो की बात की जाये तो अल्मोड़ा 7, बागेश्वर 21,चमोली 58 ,चम्पावत 7, देहटादून 318 ,हरिद्वार 127,नैनीताल 119 ,पौड़ी 48, पिथौरागढ़ 21 ,रूद्रप्रयाग 22 ,टिहरी 31, ऊधमसिंह नगर 237 और उत्तरकाशी में 53 मरीज मिले है।
वही आज 17 लोगो की मौत के साथ ही अभी तक 529 लोगो की मौत हो चुकी है।