उत्तराखण्ड विधान सभा का एक दिवसीय मानसून सत्र 3 घण्टे 6 मिनट तक चला , जबकि 2 घण्टे 9 मिंनट तक सदन स्थगित भी रहा।

देहरादुन
उत्तराखण्ड विधान सभा के बुधवार को मानसून सत्र के सदन की कार्यवाही 3 घण्टे 6 मिनट तक चली , जबकि 2 घण्टे 9 मिंनट तक सदन स्थगित रहा।
सत्र की शुरुआत में विपक्षी विधायकों ने कोरोना पर चर्चा की मांग को लेकर हंगामा कर दिया और वेल तक आ पहुँचे। इस पर उपसभापति रघुनाथ सिंह को दोपहर तक के लिए सत्र स्थगित करना पड़ा।बुधवार को मानसून सत्र की एक दिवसीय सदन की कार्यवाही सम्पन्न हुई। पूर्व निश्चित विषय कोविड, आपदा, कानून व्यवस्था, रोजगार और महगाई विषय पर चर्चा की गई। सदन में कुल 19 विधेयक पास किये गये। विशेषाधिकार हनन प्रश्न पर जाॅच की जायेगी। कुल 42 विधायक सदन से और 14 विधायक वर्चुवल जुडे थे। सदन की कार्यवाही 03 घण्टे 06 मिनट चला और 2 घण्टे 09 मिनट बाधित रहा। 42 विधायक सदन में और 14 वर्चुवल जुड़े थे। हालांकि प्रमुख रुप से मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत, मंत्री मदन कौशिक, सतपाल महाराज, अरविंद पांडेय, सुबोध उनियाल,  श्रीमती रेखा आर्या, ,विधायक मुन्ना सिंह चौहान, मुकेश कोली, भरत चौधरी, सुरेन्द्र सिंह जीना, महेन्द्र भट्ट, प्रणव चैम्पियन,सुरेश राठौर, रामसिंह कैङा,विधायक प्रीतम सिंह चौहान, प्रीतम सिंह पवांर, श्रीमती ममता राकेश, काजी निजामुद्दीन, मनोज रावत ,संजय गुप्ता , इत्यादि सदन में मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.