उत्तराखण्ड के पांचवें धाम हेमकुंड साहब के दर्शनों को भी प्रतिदिन 5000 यात्री ही जा सकेंगे

देहरादून/ऋषिकेश

उत्तराखण्ड सरकार एवं गुरुद्वारा श्री हेमकुन्ट साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट द्वारा विचार-विमर्श करते हुए निर्णय लिया गया है कि श्री हेमकुन्ट साहिब की यात्रा, जो कि 22 मई से प्रारंभ होने जा रही है, यहां आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या निर्धारित की जाए। जिसके लिए प्रतिदिन 5000 श्रद्धालु श्री हेमकुन्ट साहिब के दर्शन कर सकेंगे।

श्री हेमकुन्ट साहिब गुरुद्वारा प्रबंधन कम्रयिनक उपाध्यक्ष नरेंद्र जीत दीन्ह बिंद्रा ने बताया कि यात्रा पर प्रस्थान करने से पूर्व आने वाले समस्त श्रृद्धालुओं को ऑनलाईन अथवा ऑफलाईन पंजीकरण करना अनिवार्य होगा। यात्री स्वयं भी उत्तराखण्ड पर्यटन (UTDB) की वेबसाईट registrationandtouristcare.ukgov.in अथवा मोबाईल एप्लीकेशन Tourist Care Uttarakhand डाउनलोड करके भी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

इसके अतिरिक्त जो यात्री किसी कारण वश ऑनलाईन पंजीकरण करने में असमर्थ हैं वे गुरुद्वारा श्री हेमकुन्ट साहिब, लक्ष्मण झूला मार्ग, ऋषिकेश में लगाए गए पंजीकरण केन्द्र पर स्वयं उपस्थित होकर अपना पंजीकरण करा सकते हैं।

चारधाम यात्रा के साथ उत्तराखण्ड राज्य के पांचवें धाम श्री हेमकुन्ट साहिब की यात्रा के लिये भी यात्रियों की भीड़ उमड़ रही है ऐसे में समस्त धामों में भीड़ को नियंत्रित एवं यात्रा को निर्विघ्न सफल व सुगम बनाने के लिए प्रशासन एवं समस्त धामों की प्रबंधन कमेटियां प्रतिबद्ध है।

उत्तराखण्ड सरकार एवं श्री हेमकुन्ट साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट द्वारा श्रृद्धालुओं से निवेदन किया गया है कि प्रत्येक यात्री अपना पंजीकरण करवाने के उपरांत ही आगे प्रस्थान करें जिससे कि यात्रा मार्ग में किसी भी प्रकार की परेशानी व कष्ट से बचा जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published.