उत्तराखण्ड में प्राथमिक से लेकर माध्यमिक तक स्कूलों को बन्द करने के आदेश जारी हुए – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

उत्तराखण्ड में प्राथमिक से लेकर माध्यमिक तक स्कूलों को बन्द करने के आदेश जारी हुए

देहरादून

उत्तराखंड में बढ़ते कोविड के चलते प्राथमिक से लेकर माध्यमिक स्कूलों को बंद करने के विधिवत आदेश जारी कर दिये गए हैं।

प्रदेश के शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम की तरफ से जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए फिलहाल 16 जनवरी तक सभी स्कूल बंद रहेंगे। हालांकि इस दौरान ऑनलाइन क्लास जारी रखी जा सकती हैं। उल्लेखनीय कि इन दिनों राज्य में शीतकालीन अवकाश पहले से ही चल रहा था। यहां कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार से बच्चों से लेकर सभी मे खतरा बना हुआ है। इसको देखते हुए एहतियातन शिक्षा विभाग ने फिलहाल 16 जनवरी तक स्कूल बंद करने के आदेश जारी किए हैं। भविष्य में आगे भी स्कूलों को बंद करने पर निर्णय लिया जा सकता है। सोमवार को शिक्षा सचिव ने महानिदेशक(डीजी) शिक्षा को उस बाबत आदेश जारी कर ढिये हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.