देहरादून/पौड़ी गढ़वाल
पौड़ी-सतपुली-कोटद्वार नेशनल हाईवे पर विगत शनिवार की रात पोकलैंड मशीन से युवक की हत्या करने वाले आरोपी को पौड़ी पुलिस ने हरियाणा के यमुनानगर से गिरफ्तार कर लिया है। युवक की हत्या सड़क मार्ग खोलने को लेकर हुए विवाद के बाद की गई थी। वहीं सरकार कंपनी के अनुबंध को निलंबित कर चुकी है।
नेशनल हाइवे 534 में सड़क खुलवाने की अपील पर पोकलैंड मशीन ऑपरेटर इतना आग बबूला हो गया कि उसने एक युवक की मशीन के बकेट से हत्या कर दी। दिल दहलाने वाले हत्याकांड में पुलिस ने 72 घंटे के भीतर मुख्य आरोपी को हरियाणा से गिरफ्तार किया है।
एसएसपी पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने पत्रकारों को दी गई जानकारी में बताया कि 7 मई शनिवार की रात करीब साढ़े 11 बजे डाडामंडी क्षेत्र का रहने वाला युवक सुमन देवरानी अपने साथी के साथ गुमखाल से सतपुली की ओर आ रहे थे, सतपुली मल्ली के पास रोड़ कटिंग का कार्य चल रहा था। इस दौरान सुमन देवरानी ने रोड़ खोलने के लिए पोकलैंड मशीन ऑपरेटर से गुजारिश की। लेकिन ये गुजारिश आपसी बहस में बदल गई। मशीन चला रहा प्रवीण बर्थवाल इतना आग बबूला हो गया कि उसने सुमन पर मशीन के बकेट से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद मशीन को ऑन छोड़कर ऑपरेटर फरार हो गया। इस संबंध में पुलिस ने सतपुली थाने में मु0अ0स0-06/2025, धारा-103 (1) बी.एन. एस बनाम पंजीकृत किया ।
सबूतों और कंपनी के कर्मचारियों से पूछताछ के आधार पर पुलिस ने आरोपी प्रवीण बर्थवाल को सोमवार देर रात हरियाणा के यमुनानगर से गिरफ्तार किया।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्त प्रवीण सिंह बर्थवाल पुत्र जसपाल सिंह, निवासी ग्राम चुनार, मारवाड़ी, जोशीमठ, जनपद चमोली का रहने वाला है। उसे न्यायालय में पेश कर आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जा रही है।