देहरादून
दूंन में पुलिस ने कोविड- कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर 3 बार स्वामी व मैनेजमेंट के विरुद्ध अभियोग दर्ज किया।
उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून द्वारा राज्य में रात्रि 11 बजे से सुबह 5 बजे तक कोविड-कर्फ्यू के अनुपालन के संदर्भ में निर्देश जारी किए गए थे जिस पर थानाध्यक्ष राजपुर के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई और प्रभावी कार्यवाही करते हुए थाना राजपुर पुलिस ने क्षेत्रो में मौजूद होटलों आदि की जांच की।
इसी क्रम में 31दिसम्बर की रात को थानाध्यक्ष राजपुर के नेतृत्व में चौकी जाखन तथा थाना राजपुर एक संयुक्त टीम बनाकर होटल /ढाबा / रेस्टोरेंट्स बार इत्यादि में छापेमारी करी गई तो पाया कि क्यूबी बार एंड लांज , टेडी ब्वॉय द ब्लैक पर्ल में कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन ना कराते हुए व बिना किसी अनुमति के म्यूजिक इवेंट का संचालन किया गया व बार में अधिक लोग इकट्ठा किए गए थे । जिनमे क्यूबी बार व लॉन्ज,द ब्लैक पर्ल और टेडी ब्वॉय थे।
बार स्वामी व बार मैनेजमेंट के विरुद्ध धारा 268 269 270 आईपीसी धारा 3 महामारी अधिनियम 51b आपदा प्रबंधन अधिनियम अभियोग पंजीकृत किए गए।
पुलिस टीम में थानाध्यक्ष राजपुर के साथ चौकी प्रभारी जाखन,कां. 1014 सुभाष, कां. अमित भट्ट,कां. अमित रावत आदि थे।