नववर्ष के उपलक्ष्य में प्रदेश में व्याप्त समस्याओं को लेकर कर राजीव भवन में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने किया सुन्दरपाठ – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

नववर्ष के उपलक्ष्य में प्रदेश में व्याप्त समस्याओं को लेकर कर राजीव भवन में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने किया सुन्दरपाठ

देहरादून

उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गणेष गोदियाल द्वारा शनिवार प्रातःसुन्दरकाण्ड के पाठ का शुभारम्भ किया औार ईष्वर से 2021 में जो राज्य के बेरोगाजरों, किसानो, छोटे व्यापारियों के साथ-साथ जनता ने जो कश्ट व दर्द उठाये हैं उनकी विदाई के साथ नव वर्श में राज्य की सुख समृद्वि के लिए प्रार्थना की गई।

कोरोना महामारी से जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है उनकी आत्मा की षान्ति के लिए भी प्रार्थना की गई। यह भी प्रार्थना की गई कि ओमीक्रोन के खतरे से भी देष व प्रदेष की जनता सुरक्षित रहे।

सुन्दर काण्ड का पाठ करने में आचार्य नरेषानन्द, पुरूशोतम ममगंई, पडित सूरज नौटियाल, सुभाश धस्माना, रोषन खण्डूरी के साथ षान्ति रावत,पिंकी कुरील, षोभा मंडोलिया, मीना रावत, निधि नेगी, गरिमा महरा दसौनी, कमलेष रमन, अनुराधा तिवाडी, बाला शर्मा आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.