देहरादून
मंगलवार को थाना पटेल नगर में प्रभारी निरीक्षक द्वारा समस्त ज्वेलर्स व शराब ठेके मालिकों की कोरोना महामारी से बचाव के संबंध में मीटिंग ली गई व मीटिंग में है समस्त ज्वेलर्स व शराब ठेके मालिकों को अवगत कराया कि अगर आपके पास एक लाख से अधिक की धनराशि हो तो उसे समय से बैंक मैं जमा करवा दें या मुझ प्रभारी निरीक्षक को जरिए दूरभाष अवगत करा कर पुलिस की सहायता ले सकते हैं जिस पर समस्त ज्वेलर्स हुआ शराब के ठेके मालिकों द्वारा अपनी सहमति जताई गई ओर भविष्य में सहयोग करने की बात भी कही गयी।