देहरादून
अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ देहरादून का कार्य समिति चुनाव संपन्न राजकुमार मधवाल बने निर्विरोध जिलाध्यक्ष
अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ देहरादून का 10 वा द्विवार्षिक अधिवेशन मुख्य डाकघर देहरादून सभागार में संपन्न हुआ जिसमें मुख्य अतिथि जगदीश रावत जी प्रांतीय सचिव उत्तराखंड उपस्थित थे कार्यक्रम में सर्वप्रथम प्रेम सिंह रावत कोषाध्यक्ष द्वारा वर्ष 19 20 का आय व्यय प्रस्तुत किया गया उसके पश्चात आज के चुनाव के निर्वाचन अधिकारी माननीय राजेश्वर भट्ट सहायक अधीक्षक डाकघर व सहायक निर्वाचन अधिकारी आर पी उनियाल की उपस्थिति में कार्य समिति चुनाव संपन्न हुआ जिसमें सर्वसम्मति से राजकुमार मधबाल को जिलाध्यक्ष सुभाष पवार को जिला सचिव व अन्य कार्यसमिति पदाधिकारियों में नवीन शर्मा,टीकाराम नौटियाल, विष्णु नैनवाल, विमल भट्ट,दिनेश भट्ट, रमेश शर्मा, अनिल कुमार,श्रीमती वंदना गुरु, अर्चना थापा व मोनिका शर्मा, सुनीता नौटियाल को भी संगठन की जिम्मेदारी सौंपी गई इस अवसर पर जिला अध्यक्ष राजकुमार मधवाल ने सभी ग्रामीण डाक सेवकों का आभार व्यक्त किया तथा भविष्य में ग्रामीण डाक सेवकों की समस्याओं का संगठित होकर समाधान करने का सभी से आह्वान किया इस अवसर पर श्री राजेंद्र डबराल विमल कुमार हरीश थापा राजाराम पांडे आदि उपस्थित थे