अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ देहरादून का 10 वा द्विवार्षिक अधिवेशन में निविरोध जिलाध्यक्ष बने राजकुंमार मधवाल सचिब सुभाष – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ देहरादून का 10 वा द्विवार्षिक अधिवेशन में निविरोध जिलाध्यक्ष बने राजकुंमार मधवाल सचिब सुभाष

देहरादून
अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ देहरादून का कार्य समिति चुनाव संपन्न राजकुमार मधवाल बने निर्विरोध जिलाध्यक्ष
अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ देहरादून का 10 वा द्विवार्षिक अधिवेशन मुख्य डाकघर देहरादून सभागार में संपन्न हुआ जिसमें मुख्य अतिथि जगदीश रावत जी प्रांतीय सचिव उत्तराखंड उपस्थित थे कार्यक्रम में सर्वप्रथम प्रेम सिंह रावत कोषाध्यक्ष द्वारा वर्ष 19 20 का आय व्यय प्रस्तुत किया गया उसके पश्चात आज के चुनाव के निर्वाचन अधिकारी माननीय राजेश्वर भट्ट सहायक अधीक्षक डाकघर व सहायक निर्वाचन अधिकारी आर पी उनियाल की उपस्थिति में कार्य समिति चुनाव संपन्न हुआ जिसमें सर्वसम्मति से राजकुमार मधबाल को जिलाध्यक्ष सुभाष पवार को जिला सचिव व अन्य कार्यसमिति पदाधिकारियों में नवीन शर्मा,टीकाराम नौटियाल, विष्णु नैनवाल, विमल भट्ट,दिनेश भट्ट, रमेश शर्मा, अनिल कुमार,श्रीमती वंदना गुरु, अर्चना थापा व मोनिका शर्मा, सुनीता नौटियाल को भी संगठन की जिम्मेदारी सौंपी गई इस अवसर पर जिला अध्यक्ष राजकुमार मधवाल ने सभी ग्रामीण डाक सेवकों का आभार व्यक्त किया तथा भविष्य में ग्रामीण डाक सेवकों की समस्याओं का संगठित होकर समाधान करने का सभी से आह्वान किया इस अवसर पर श्री राजेंद्र डबराल विमल कुमार हरीश थापा राजाराम पांडे आदि उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published.