देहरादून
थाना रायपुर निवासी युवती के पिता ने प्रार्थना पत्र में बताया कि 4 सितम्बर को उसकी पुत्री घर पर रोती व डरते हुए घर में अाई और बताया कि 20 अगस्त को टोनी पुत्र सतपाल निवासी काले की ढाल सपेरा बस्ती वाली गली ऋषिकेश रायपुर रोड स्थित गुरद्वारे के पास मिला और बहला फुसला कर अपने साथ बिकास नगर में एक होटल में जाकर जबरदस्ती बलात्कार किया और मारपीट कर जान से मारने की धमकी भी दी। प्रार्थना पत्र में अंकित तथ्यों के आधार पर तत्काल थाना रायपुर पर अभियुक्त टोनी के विरुद्द सुसंगत धाराओ मे अभियोग पंजीकृत किया गया जिसकी विवेचना महिला उप निरीक्षक मालनी ने की।
पीड़िता के बयान और मेडिकल के आधार पर आज 8 सितम्बर को अभियोग मे नामजद अभियुक्त टोनी पुत्र सतपाल निवासी काले की ढाल सपेरा वाली गली ऋषिकेश देहरादून ( 22 )को गिरफ्तार किया गया।अभियुक्त को जेल भेजा गया है।