STF ने अटेस्ट किया अंतरराज्यीय गिरोह का सरगना,संस्थाओं के माध्यम से करते थे ठगी

देहरादून

एसटीएफ ने सरकारी योजनाओं का झांसा देकर ठगने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह के सरगना को हरिद्वार से गिरफ्तार किया।

अन्तर्राज्यीय गिरोह में शामिल
अभियुक्तों द्वारा कई संस्थाओं के माध्यम से ठगने का काम किया जाता था। जिनमे मुख्य रूप से CONG-DA-XIA हेल्थकेयर लि0, CONG-DA-XIA इन्टरनेशनल लि0, CONG-DA-XIA इन्टरनेशनल स्टूडियो प्रा0लि0, “इंटरनेशनल बुद्धिज़्म फाउंडेशन, स्वर्ण भूमि इंन्टरनेशनल बुद्धिज़्म फाउंडेशन आदि नाम की फर्जी संस्थाएं शामिल थी।

एसएसपी STF अजय सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त से की गयी पूछताछ में पता चला कि कृष्णकांत ने अपने 8 साथियों के साथ मिलकर वर्ष 2020 में जनपद हरिद्वार के ज्वालापुर क्षेत्र में इंटरनेशनल बुद्धिज़्म फाउंडेशन नाम की कंपनी खोली, जिसमे वह लोगों को बैंक तथा सरकारी योजनाओं में लोन दिलाने के नाम पर फीस वसूलने के काम करता रहा तथा कन्याधन, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, बेरोजगार पेंशन, बच्चों की पढ़ाई का लोन, बेटी की शादी के नाम पर बैंक और सरकारी योजनाओं से लोन दिलाने के नाम पर अपनी कंपनी में रजिस्ट्रेशन करने के लिए 300, 500, 600 रुपए की फीस की रसीद कटवाता था।

साथ मे झांसा देता था कि रजिस्ट्रेशन करने पर 1 साल बाद 2 लाख रूपये का लोन पास हो जाएगा। फीस की रकम कम लेते थे जिससे काम न होने पर पीड़ित व्यक्ति शिकायत नही करते थे। लेकिन कई व्यक्तियों से फीस लेने से इनके पास काफी धनराशि एकत्रित हो जाती थी, साथ ही साथ लोगों को एक मुश्त कंपनी के द्वारा विदेशी कंपनी में निवेश करने पर 35 से 40 प्रतिशत प्रतिवर्ष ब्याज का लालच देते थे और उसके अगले साल कुल रकम पर 45 प्रतिशत ब्याज चुकाने का झांसा दिया जाता था, जिसकी एक FD बनाकर पीड़ित को दी जाती थी।

आरोपी के बैंक विवरण के विश्लेषण में ज्ञात हुआ कि विभिन्न पीड़ितों द्वारा 25 लाख रुपए का लेन-देन किया गया है। आरोपी और उसके साथियों द्वारा नगद या बैंक द्वारा कितनी धनराशि ठगी गयी है इसके बारे मे पता किया जा रहा है।

आरोपी व उसके साथियों के विरुद्ध पूर्व में उत्तर-प्रदेश के जनपद सहारनपुर में थाना नागल तथा सदर बाजार में मुकदमा पंजीकृत हुआ था जिसमे अभियुक्त कृष्णकान्त के साथ उसके अन्य सात साथी अमित पुत्र प्रेमचंद निवासी मोहनपुर सहारनपुर, अक्षय पुत्र सुमेरचंद निवासी शेखपुरा कदीम सहारनपुर, अंकित कुमार पुत्र सत्यपाल निवासी बहादरपुरजट हरिद्वार, अनुज कुमार पुत्र वीर सिंह शेखपुरा कदीम सहारनपुर, जुरेश कुमार पुत्र पूरणचंद हासिमपुरा देवबंद सहारनपुर, राजू भाटिया पुत्र पल्टुराम हासिमपुरा देवबन्द सहारनपुर, शेरपाल चौहान हरिद्वार सम्मिलित थे।

उत्तराखंड के हरिद्वार कोतवाली गंगनहर में अभियोग पंजीकृत है। इसके अन्य साथी जेल में हैं तथा गिरफ्तार अभियुक्त कृष्णकान्त पुत्र विनोद अभी जमानत पर है तथा इसके द्वारा जमानत पर रहते हुये इस प्रकार की ठगी को अंजाम देने का काम फिर से शुरू कर दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published.