देहरादून
10 से 12 मार्च को पटना में आयोजित हुई 20वीं नेशनल यूथ एथलेटिक्स प्रतियोगिता के अंतिम दिन महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज के सूरज सिंह ने अंडर 18 बालक वर्ग के 1000 मीटर रेस में 2 मिनट 26.04 सेकंड के नए नेशनल रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक प्राप्त कर उत्तराखंड को गौरवान्वित किया।
इससे पहले उन्होंने क्वालीफाइंग राउंड में भी नए मीट रिकॉर्ड के साथ प्रथम स्थान प्राप्त कर फाइनल के लिए जगह बनाई थी।
इससे पहले यह रिकॉर्ड 2010 में 2 मिनट 27.20 सेकंड के साथ राहुल कुमार पाल के नाम पर था।
प्रतियोगिता के पहले दिन देहरादून के तुषार पवार तथा चमोली के ऋतुल परिहार ने 5000 मीटर रेस वॉक में सिल्वर व ब्रॉन्ज मेडल तथा 3000 मीटर रेस वॉक में कुमारी सिमरन गोसाई ने ब्रांज मेडल प्राप्त किया था।
उत्तराखंड की 12 सदस्य टीम ने एक गोल्ड सहित चार मेडल प्राप्त किये।
सूरज सिंह उनके कोच महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज के लोकेश कुमार, तुषार पवार तथा सिमरन गोसाई के कोच ओलंपियन मनीष रावत तथा ऋतुल परिहार के कोच गोपाल बिष्ट को उत्तराखंड एथलेटिक्स संघ की तरफ से बहुत-बहुत बधाइयां।