देहरादून
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि 2022 का बजट कई दृष्टियों से ऐतिहासिक और अभूतपूर्व है। वित्त मंत्री सीतारमन द्वारा पेश किया गया बजट देश को नई गति व दिशा प्रदान करेगा।
इस बजट में हर छोटे-बड़े तबके , किसानों, युवाओं व महिलाओं का विशेष ध्यान रखा गया है। देश में डिजिटल साक्षरता को बढ़ाने के लिए , कृत्रिम बुद्धिमत्ता के क्षेत्र से भारत को लाभान्वित करने के लिए, सागरमाला, भारतमाला के बाद अब पर्वतमाला के जरिये पहाड़ों पर अच्छी सड़कों के निर्माण की बात की गई है। 5 जी सर्विस से सभी गांव संचार क्रांति के लाभ लेंगे , ड्रोन तकनीक के जरिये व्यवसाय और सुरक्षा को मजबूती देने का विज़न बजट में साफ पता चल रहा है।
सीएम धामी ने कहा कि ग्रीन बॉन्ड हो या डिजिटल करेंसी , आर्गेनिक फार्मिंग हो या डिजिटल यूनिवर्सिटी की बात , 16 लाख युवाओं के रोजगार सृजन पीएम गति शक्ति के जरिये देश के रेलवे के आधुनिकीकरण को गति देने वाला बजट हर वर्ग , हर समुदाय के हितों को सुनिश्चित करने वाला है । उत्तराखंड जैसा पर्वतीय राज्य पर्वतमाला से बड़े स्तर पर लाभ प्राप्त करेगा।