उत्तराखंड की बालिकाओ की टीम ने द्वारा जोनल स्तर स्कूल बैंड प्रतियोगिता में प्रथम स्थान लेकर लहराया राज्य का परचम – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

उत्तराखंड की बालिकाओ की टीम ने द्वारा जोनल स्तर स्कूल बैंड प्रतियोगिता में प्रथम स्थान लेकर लहराया राज्य का परचम

देहरादून

उत्तराखंड राज्य की बालिका वर्ग की टीम द्वारा जोनल स्तर स्कूल बैंड प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए उत्तराखंड राज्य का परचम लहराया।

भारत सरकार द्वारा समग्र शिक्षा के अंतर्गत आयोजित बैंड प्रतियोगिता का नॉर्थ जोनल स्तरीय स्कूल बैण्ड प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 6 से 8 दिसंबर 2024 तक लखनऊ में आयोजित हो रहा है, आज प्रथम दिवस में बालिका वर्ग की प्रतियोगिता में नॉर्थ जोनल स्तर पर कुल 10 (उत्तराखण्ड, दिल्ली (NCT), उत्तर प्रदेश, बिहार, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू एण्ड कश्मीर (UT). लद्दाख (UT) और चंडीगढ़ (UT) प्रदेश द्वारा प्रतिभाग किया।

कार्यक्रम के पहले दिन शुक्रवार को कार्यक्रम का उद्घाटन उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह द्वारा किया गया तथा कार्यक्रम में विभिन्न राज्यों से आए हुए प्रतिभागी बालिका वर्ग की टीमों द्वारा अपनी कलाओं का प्रदर्शन किया गया अंत में परिणाम घोषित किए गए तथा बालिका वर्ग ब्रास बैंड में उत्तराखंड राज्य की टीम द्वारा शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया।

अवगत कावा दें कि जोनल स्तर पर बालक एवं बालिका वर्ग में 4 प्रतियोगिताये संपन्न हो रही हैं जिसके अंतर्गत ब्रास बैंड बालिका वर्ग, पाइप बैंड बालिका वर्ग तथा ब्रास बैंड बालक वर्ग और पाइप बैंड बालक वर्ग की चार प्रतियोगिताएं सम्पन्न होंगी।

प्रतियोगिताएं राष्ट्र गीत को छोड़ते हुए, राष्ट्रीय भक्ति से संबंधित गीतों की धुन पर बैंड बजाया जाता है।

भारत सरकार द्वारा वर्तमान सत्र में जोनल बैंड प्रतियोगिता के तहत लिए उत्तर प्रदेश राज्य को आयोजक बनाया गया है।

आयोजक राज्य उत्तर प्रदेश द्वारा प्रतिभागी टीम एवं साथ में आए हुए एस्कॉर्ट शिक्षकों को बधाई देते हुए राष्ट्रीय स्तर में चयन हेतु सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किए जाने के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की, उत्तराखंड राज्य से प्रतिभागी टीमों के साथ राज्य स्तर से टीम के साथ नोडल के रूप में प्रतिभाग करने गए उपराज्य परियोजना निदेशक प्रद्युमन रावत एवं समन्वयक अखिलेश ध्यानी द्वारा टीम प्रतिभागियों का उत्साहबर्द्धन किया । पूर्व में प्रथम स्थान पर आने वाली बालिका वर्ग की टीम गायत्री विद्यापीठ शांतिकुंज हरिद्वार का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में चयन किया गया।

7,8 दिसंबर 2024 को बालक वर्ग की प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा ।

बालिका वर्ग की टीम द्वारा ब्रास बैंड प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने की खुशी में राज्य परियोजना निदेशक, समग्र शिक्षा, झरना कमठान, अपर राज्य परियोजना निदेशक कुलदीप गैरोला, उप राज्य परियोजना निदेशक अजीत भंडारी उप राज्य परियोजना निदेशक प्रद्युमन रावत, स्टॉफ ऑफिसर

बीपी मैंदोली, समन्वयक अखलेश ध्यानी द्वारा खुशी जाहिर करते हुए टीम को और उनके प्रशिक्षकों सोमेश्वर पांडे एवं विनय शर्मा को राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता में राज्य का नाम रोशन करने हेतु शुभकामनाएं प्रदान की।

इस अवसर पर झरना कमठान राज्य परियोजना निदेशक, समग्र शिक्षा, उत्तराखंड ने कहा कि उत्तराखंड राज्य की टीम द्वारा नॉर्थ जोन स्तर पर आयोजित होने वाली बैंड प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। निश्चित रूप से इसका श्रेय विजेता बालिकाओं की मेहनत के साथ ही उनके मार्गदर्शक शिक्षकों और अभिभावकों को जाता है। विजेता बालिकाओं को राष्ट्रीय स्तर पर भी शानदार प्रदर्शन हेतु शुभकामनाएं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published.