उत्तराखण्ड महिला आयोग की अध्यक्ष ने किया नारी निकेतन का ओचक निरीक्षण,जताया संतोष

देहरादून

उत्तराखण्ड राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने नारी निकेतन, शिशु सदन, बालिका निकेतन देहरादून का औचक निरीक्षण किया।

महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने वहाँ रह रही संवासनियों से मिलकर उनका हाल चाल जाना उनसे वहाँ चल रही योजनाओं के बारे में जानकारी ली और संवासनियों के लिए उपलब्ध होने वाले भोजन, वस्त्र, फल फ्रूट, व्यायाम व रहने की व्यवस्था का जायजा लिया।

अध्यक्ष कंडवाल ने स्वयं भोजनालय में जा कर बन रहे भोजन के स्तर को परखा व उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जिन योजनाओं को लागू किया जाता है उसको सही रूप से संचालन करना सभी अधिकारियों का कार्य है। उन्होंने वहां पर शयन कक्ष, शौचालय, स्वच्छता आदि का भी निरीक्षण किया ताकि किसी महिला संवासिनी को समस्या का सामना न करना पड़े।

उन्होंने वहां उपस्थित स्टाफ से जानकारी हासिल करते हुए निर्देश दिए कि महिला/ संवासिनी का कहीं भी किसी भी स्तर पर शोषण न हो और केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित किसी भी योजनाओं का लाभ उन्हें पुर्ण रूप से मिले, इसका ध्यान रखा जाये। अध्यक्ष ने शिशु व बाल सदन में संरक्षित बच्चों व बालिकाओं को मिलने वाली योजनाओं के विषय मे भी जानकारी ली। वन स्टॉप सेंटर में काउंसलिंग के विषय मे जाना। निरीक्षण के समय साथ मे सदस्य सचिव महिला आयोग कामिनी गुप्ता उपस्थित रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published.